- Home
- Sports
- Cricket
- Rishabh Pant Accident: रिषभ पंत, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, गैरी सोबर्स और मैक पटौदी के बीच कॉमन क्या है?
Rishabh Pant Accident: रिषभ पंत, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, गैरी सोबर्स और मैक पटौदी के बीच कॉमन क्या है?
- FB
- TW
- Linkdin
गैरी सोबर्स-सितंबर 1959
गैरी सोबर्स ने दुर्घटना से एक साल पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 365 रनों की पारी खेली थी। तब वे ही कार चला रहे थे जब उनकी गाड़ी 10 टन वजनी कैटल वैगन से भिड़ गई थी। इस दुर्घटना में गैरी सोबर्स को बहुत ज्यादा चोट तो नहीं आई लेकिन साथी खिलाड़ी टॉम डाउनी और कोली स्मिथ को गंभीर चोटें आईं। स्मिथ की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगी और कुछ दिनों के बाद ही उनकी मौत हो गई। उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 26 साल ही थी।
मंसूर अली खान पटौदी- 1961
मंसूर अली खान पटौदी की उम्र महज 20 साल की थी जब वे कार एक्सिडेंट का शिकार हुए। 1961 में मैक पटौदी अपने साथी क्रिकेटर रॉबिन वाटर के साथ कोलकाता के अपने होटल लौट रहे थे, तभी उनकी कार की भिड़ंत एक दूसरी कार से हो गई। तब शीशे का एक टुकड़ा पटौदी की दाईं आंख में बुरी तरह से लगा था जिसकी वजह से उनके आंखों की रोशनी जाती रही। हालांकि तब पटौदी ने 1 साल के भीतर ही रिकवर किया और भारतीय टीम की कप्तानी भी की।
कॉलिन मिलबर्न-मई 1969
इंग्लैंड के प्लेयर कॉलिन मिलबर्न का एक्सिडेंट 1969 में हुआ और उन्होंने उस दुर्घटना में अपनी बाईं आंख गंवा दी थी। तब उस क्रिकेटरक की उम्र महज 27 साल रही। हालांकि तमाम कोशिशों के बाद भी कॉलिन पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए और 48 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।
एंड्रयू साइमंड्स-मई 2022
ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स मई 2022 में कार एक्सिडेंट की वजह से दुनिया को छोड़कर चले गए। साइमंड्स सिर्फ 46 साल के थे और ऑस्ट्रेलिया के टाउंसविले में उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ। उस वक्त साइमंड्स अपने दो पालतू कुत्तों के साथ कार में मौजूद थे।
एंड्यू फ्लिंटॉफ- दिसंबर 2022
इंग्लैंड के करिश्माई ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ उस वक्त दुर्घटना का शिकार हो गए जब वे बीबीसी के टॉप गियर शो को प्रेजेंट कर रहे थे। इससे पहले भी फ्लिंटॉफ दो बार एक्सिडेंट का शिकार हो चुके थे। एंड्रयू फ्लिंटॉफ ऐसे ऑलराउंडर के तौर पर जाने जाते हैं जो अकेले दम पर टीमों को हराने की क्षमता रखते हैं। हालांकि उन्हें बहुत गंभीर चोट नहीं लगी थी।
रिषभ पंत-दिसंबर 2022
क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हरिद्वार जिले के मंगलौर और नरसन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रुड़की सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मैक्स अस्पताल देहरादून में रिफर कर दिया गया। यह दुर्घटना मंगलौर थाना क्षेत्र के NH-58 पर हुई है । वहीं उनके इस एक्सीडेंट से क्रिकेट प्रेमियों के साथ उनके फैंस भी बेहद चिंतित हैं। हालांकि अब वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े