क्या कहना था मोहम्मद शमी के सुसर का
मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच चल रहे विवाद के दौरान शमी के ससुर मोहम्मद हसन ने एक तरह से शमी का पक्ष लिया था। उन्होंने कहा था कि दोनों के बीच जो विवाद चल रहा है, उसके बारे में जानकारी उन्हें मीडिया के जरिए मिली थी। सिर्फ शमी और हसीन ही बता सकते हैं कि उनके बीच क्या हुआ, जो स्थितियां इतनी बिगड़ गईं। मोहम्मद हसन ने 'एबीपी न्यूज' से बातचीत करते हुए कहा था, "शमी एक अच्छे इंसान हैं। वे कम बोलते हैं और हमें उनके कैरेक्टर को लेकर कोई संदेह नहीं है।"