किसी भी खिलाड़ी के लिए आईपीएल में आना किसी सपने के पूरा होने से कम नहीं होता है और जब 5 बार की विजेता टीम आपको अपनी टीम में चुन लें, तो बात ही अलग होती है। कुछ ऐसा ही महसूस कर रहे हैं, जम्मू के रहने वाले युधवीर सिंह चहर। जिन्हें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indian) ने अपनी टीम में शामिल किया है।