क्या अब कभी हो पाएगी महेंद्र सिंह धोनी की वापसी? हिटमैन रोहित शर्मा ने जो कहा- उसे सुन लीजिए

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज कप्तान और धुरंधर विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में इस साल धमाकेदार एंट्री करने जा रहे थे, मगर कोरोना की वजह से आईपीएल का सीजन ही बाधित हो गया। एक लंबे समय से धोनी टीम इंडिया से बाहर हैं। उनकी वापसी और संन्यास को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। अब भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी टीम इंडिया के अपने पूर्व कप्तान और साथी खिलाड़ी को लेकर बयान दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : May 13, 2020 8:29 AM IST / Updated: May 13 2020, 02:29 PM IST
16
क्या अब कभी हो पाएगी महेंद्र सिंह धोनी की वापसी? हिटमैन रोहित शर्मा ने जो कहा- उसे सुन लीजिए

मंगलवार को रोहित शर्मा और टीम इंडिया के दिग्गज बैट्समैन सुरेश रैना इंस्टाग्राम पर लाइव थे। दोनों क्रिकेटर्स ने गेम को लेकर कई सारी बातें भी कीं। रोहित शर्मा ने रैना से कहा, "मुझसे सब पूछते रहते हैं। मगर मुझे पता नहीं, तुमको तो पता होगा धोनी टीम में कब वापस आ रहे हैं?"

26

रोहित के सवाल पर जवाब देते हुए रैना ने बताया, "इस साल का आईपीएल सीजन स्थगित होने से पहले तक चले चेन्नई सुपर किंग के ट्रेनिंग कैंप में धोनी अच्छी लय में थे। फिटनेस शानदार थी। वह बढ़िया बैटिंग भी कर रहे थे।"

36

रैना के इस जवाब पर रोहित ने कहा,"अगर धोनी अच्छे फॉर्म में हों तो उन्हें जरूर वापसी करनी चाहिए। उनको टीम में होना चाहिए। हालांकि इस बातचीत में रैना ने यह भी कहा कि धोनी कब वापस आएंगे यह केवल वही बता सकते हैं। लॉकडाउन खत्म होने के बाद जब वो बाहर आएं तो लोगों को उनसे यह सवाल करना चाहिए। 

46

रैना भी चाहते हैं टीम इंडिया में जगह 
सुरेश रैना भी टीम इंडिया में वापसी चाहते हैं। रैना ने कहा भी कि वो चोट से उबरने के बाद इस वक्त अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। रैना ने बताया कि उन्होंने यो-यो टेस्ट भी पास कर लिया है। 

56

रैना को टीम में लेना चाहते हैं रोहित 
रैना ने कहा, "मैं दोबारा वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। अभी मुझमें बहुत क्रिकेट बाकी है।" इस पर रोहित ने  कहा, "हमनें तुम्हें लेने के लिए कई बार बात की है, मगर टीम का चयन हमारे हाथ में नहीं है।" 
 

66

बताते चलें कि धोनी ने इंग्लैंड में 2019 में हुए वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मैच खेला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के बाद से ही माही टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। माही की वापसी और उनके संन्यास को लेकर चर्चाएं चल रही हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos