कभी इंग्लिश तो कभी मोटापे के कारण उड़ा इस पाकिस्तानी क्रिकेटर का मजाक, फैन ने सरेआम बुलाया था मोटा सूअर

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (sarfaraz ahmed )जितना अपने खेल के लिए फेमस हैं उससे कहीं ज्यादा वो अपने ऊपर बने मीम्स (memes) को लेकर चर्चा में रहते है। मैच के दौरान जम्हाई लेना हो या उनकी अंग्रेजी बोलने तरीका, फैंस उन पर कई तरह के जोक्स बनाते हैं। कई बार सरफराज कुछ ऐसा कर जाते हैं कि वे लोगों के आकर्षण का केंद्र बन जाते है। बॉडी शेमिंग को लेकर भी उन्हें जमकर ट्रोल (troll) किया गया था। सरफराज अहमद इन ट्रोल्स का पसंदीदा निशाना रहे हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 11, 2020 11:29 AM IST / Updated: Sep 11 2020, 05:07 PM IST

16
कभी इंग्लिश तो कभी मोटापे के कारण उड़ा इस पाकिस्तानी क्रिकेटर का मजाक, फैन ने सरेआम बुलाया था मोटा सूअर

हाल ही में मैनचेस्टर में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच  टी 20 मैच हुआ। जिसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद भी खेल रहे थे। इस दौरान न उनकी बल्लेबाजी काम आई और न वो विकेट के पीछे कुछ कमाल कर सकें।  यहां तक कि सरफराज ने एक आसान स्टम्पिंग भी छोड़ दी, जिसके लिए उनको खूब ट्रोल किया गया। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो काफी वायरल हुआ।

26

ये कोई पहला मौका नहीं था इसी सीरीज में जब उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था, तो वह मैदान के बाहर बैठकर जम्हाई लेते नजर आए थे। इस पर भी उनका खूब मजाक उठा था।

36

मैच के दौरान जम्हाई लेने के लिए सरफराज अहमद मशहूर हैं। वर्ल्ड कप 2019 (world cup 2019)  के दौरान जब इंडिया - पाकिस्तान का मैच था, तब भी जम्हाई लेने के कारण सरफराज की खूब खिल्ली उड़ी थी।

46

सरफराज अहमद उस वक्त भी हंसी के पात्र बने थे जब वह धोनी की तरह आउट होने से बच रहे थे। दरअसल,  एक मैच के दौरान वह स्टंपिंग से बचने की कोशिश कर रहे थे और एमएस धोनी की तरह उन्होंने अपने लेग स्ट्रेच करने की कोशिश की पर वह अपना विकेट नहीं बचा सके। इस पर भी फैंस ने उनको जमकर ट्रोल किया था।

56

वैसे तो अधिकतर प्लेयर फिट होते हैं पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का वजन थोड़ा ज्यादा है। इसके चलते कई बार उन्हें बॉडी शेमिंग (body shaming) का भी शिकार होना पड़ा। एक बार फैन ने उनके साथ सेल्फी (selfie)  लेने की इच्छा जताई पर सरफराज ने मना कर दिया, जिसपर उस फैन ने उन्हें मोटा सूअर (fat pig) तक कह दिया था।

66

किसी भी प्लेयर को इस तरह के शब्द कहना बिल्कुल गलत है, इसलिए इस फैन के कमेंट की हर जगह आलोचना हुई। इस दौरान कई लोग सरफराज अहमद के सपोर्ट में आए थे।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos