कभी नवाब साहब की बेगम पर आया था इस खिलाड़ी का दिल, फिर ऐसा टूटा दिल की आज भी लेना पड़ता है इस चीज का सहारा

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर और मौजूदा हैड कोच रवि शास्त्री 27 मई को अपना 59वां जन्मदिन (Ravi Shastri Birthday) मना रहे हैं। इस समय वह भारतीय टीम के साथ मुंबई में आइसोलेशन पीरियड में हैं, ऐसे में शास्त्री अपना जन्मदिन नहीं मना पाएंगे। रवि शास्त्री की कोचिंग में भारतीय टीम ने कई मुकाम हासिल किया। उन्होंने खुद बतौर खिलाड़ी भारत को कई उपलब्धियां दिलाई। उन दिनों लड़कियों में रवि शास्त्री का बहुत क्रेज हुआ करता था, बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर कई लड़कियां उनपर फिदा थी, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव वाली रही। आइए आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं, भारतीय टीम के इस डैशिंग कोच की हिडन लाइफ के बारे में..

Asianet News Hindi | Published : May 27, 2021 3:35 AM IST / Updated: May 27 2021, 10:20 AM IST

110
कभी नवाब साहब की बेगम पर आया था इस खिलाड़ी का दिल, फिर ऐसा टूटा दिल की आज भी लेना पड़ता है इस चीज का सहारा

रवि शास्त्री का जन्मदिन 
रविशंकर जयद्रथ शास्त्री का जन्म 27 मई 1962 को मुंबई में हुआ था। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के धीमे गेंदबाज थे। उन्होंने 19 साल की उम्र में फरवरी 1981 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और 31 साल की उम्र में घुटने की चोट के कारण उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

210

इस एक्ट्रेस पर फिदा थे शास्त्री
80 के दशक में युवा दिलों पर राज करने वाले क्रिकेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) पर फिदा थे। उनकी जोड़ी क्रिकेट और बॉलीवुड के फेमस कपल्स में से एक थी, लेकिन इसे अंजाम नहीं मिल सका और उनका प्यार अधूरा रह गया।

310

ऐसे हुई दोनों की पहली मुलाकात
रवि शास्त्री और अमृता सिंह उस समय अपने-अपने करियर की ऊंचाइयों पर थे। ऐसे में एक मैगजीन कवर शूट के लिए दोनों को चुना गया और यहीं दोनों की पहली मुलाकात हुई। कहा जाता है की पहली नजर में देखते ही दोनों एक दूसरे से प्यार हो गया था।

410

स्टेडियम में चीयर करने पहुंची अमृता
शास्त्री और अमृता का प्यार इस कदर परवान चढ़ने लगा कि अमृता अधिकतर मैचों में स्टेडियम में शास्त्री का सपोर्ट करने के लिए पहुंचने लगी। अमृता, रवि के मैच देखने शारजाह भी गई थीं। शास्त्री को दोस्त अमृता को डिंगी नाम से बुलाते थे। इतना ही नहीं रवि भी अमृता की फिल्म के सेट पर नजर आते रहते थे।

510

सगाई के बाद टूटा रिश्ता
काफी समय तक रवि और अमृता एक साथ दिखते रहें। इसके बाद खबर आई की रवि और अमृता ने सगाई कर ली है और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की। खबरों की मानें तो दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस थे और शादी भी करना चाहते थे, लेकिन दोनों का रिश्ता शादी तक पहुंचता उससे पहले ही ब्रेकअप की खबरें आ गई।

610

ये थी रिश्ता टूटने की वजह
एक इंटव्यू के दौरान रवि शास्त्री ने बताया था कि, वह कभी भी एक एक्ट्रेस पत्नी नहीं चाहते थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि उनकी वाइफ की पहली प्राथमिकता घर होना चाहिए। वहीं, अमृता उस समय अपने करियर पर ध्यान देना चाहती थी।

710

1 साल के अंदर दोनों ने बसाया घर
अमृता से ब्रेकअप के बाद रवि शास्त्री ने 1990 में क्लासिकल डांसर रितु सिंह से शादी की। वहीं, 1991 में अमृता सिंह ने सैफ अली खान के साथ अपना घर बसा लिया था। शादी के करीब 18 साल बाद 2008 में रवि शास्त्री के घर बेटी अलका का जन्‍म हुआ। वहीं, अमृता के 2 बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं।

810

नहीं टिकी दोनों की शादी
नवंबर 2012 में रितु और शास्त्री की शादी टूट गई। अमृता और सैफ भी शादी भी 13 साल बाद अलग हो गए। कहा जाता है, कि अपने पर्सनल लाइफ में आए भूचाल के बाद से शास्त्री ने ड्रिंक करना शुरू कर दिया था और आज भी वह अकेलेपन में शराब का सहारा लेते हैं।

910

इस एक्ट्रेस से भी जुड़ा नाम
रवि शास्त्री का नाम बॉलीवुड की एक्ट्रेस निम्रत कौर (Nimrit Kaur) के साथ भी जोड़ा गया था। उस समय रवि शास्त्री अपनी बीवी से तलाक लेकर अलग रह रहे थे। खबरों के मुताबिक निम्रत और शास्‍त्री की पहली मुलाकात साल 2015 में एक जर्मन कार कंपनी की कार लॉन्चिंग के दौरान हुई थी। जिसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई और 2 साल तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था। हालांकि, दोनों ने हमेशा इस बात से इंकार किया था।

1010

ऐसा रहा शास्त्री का क्रिकेट करियर
पर्सनल लाइफ में भले ही उन्हें सफलता नहीं मिली हो, लेकिन भारतीय टीम के लिए उन्हें बेहतरीन खेल खेला। शास्त्री ने भारत के लिए 80 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेलें, जिसमें टेस्ट में 3830 और वनडे 3108 रन बनाए। उन्होंने कुल 15 शतक और 30 अर्धशतक लगाएं। इतना ही नहीं शास्त्री ने टेस्ट में 159 और वनडे में 129 विकेट चटकाए। 10 मार्च 1985 को उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार खेलने पर  'चैम्पियन ऑफ चैम्पियंस' के खिताब से नवाजा गया औक एक ऑडी कार भी दी गई थी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos