'सचिन तेंदुलकर को 190 पर आउट कर दिया था, स्टेन का आरोप- अंपायर की गलती से बने थे 200 रन'

स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को लेकर साउथ अफ्रिका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि तेंदुलकर अंपायर की गलती की वजह से दोहरा शतक लगाने में कामयाब हुए हैं। बतादें कि सचिन वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 147 गेंद पर 200 रन बनाते हुए यह विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

Asianet News Hindi | Published : May 17, 2020 2:37 AM IST / Updated: May 17 2020, 11:12 AM IST
18
'सचिन तेंदुलकर को 190 पर आउट कर दिया था, स्टेन का आरोप- अंपायर की गलती से बने थे 200 रन'

अब सचिन के इस रिकॉर्ड पर साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने कहा कि तेंदुलकर 190 रन पर ही आउट थे पर अंपायर की गलती से उन्हें आउट नहीं दिया गया नहीं तो वो दोहरा शतक नहीं बना पाते। 

28

सचिन ने 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक लगा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। 

38

इस मैच में भारत ने 401 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था और मैच को 153 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की थी।

48

वहीं अब साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने दावा किया है कि अंपायर इयान गोल्ड ने 2010 में भारतीय दर्शकों की प्रतिक्रिया के डर से उस समय सचिन तेंदुलकर को जान बूझकर आउट नहीं दिया था। क्योंकि वे दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे। 

58


स्टेन ने दावा किया है कि सचिन जब दोहरे शतक से 10 रन पीछे थे तभी उन्होंने तेंदुलकर को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया था लेकिन मैदानी अंपायर इयान ने अंगुली नहीं उठाई।

68

उन्होंने कहा कि तेंदुलकर ने ग्वालियर में हमारे खिलाफ वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक बनाया। मुझे याद है कि वह 190 के आसपास था तब मैने उसे आउट कर दिया था। इयान अंपायर थे और उन्होंने उसे नॉटआउट दिया था। 
 

78

उन्होंने कहा कि मैंने उनसे पूछा भी था कि आउट क्यो नहीं दिया तो उनका इशारा यह था कि आसपास देखो, उसे आउट दे दिया तो होटल वापस नहीं जा सकूंगा। 

88

भारत ने उस मैच में सचिन के दोहरे शतक की बदौलत 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 401 रन बनाए थे। जिसके जबाव में साउथ अफ्रिका ने मात्र 248 रन ही बनाकर ऑल आउट हो गई थी।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos