शाहिद अफरीदी को पसंद है गौतम गंभीर की बैटिंग, पर इशारों में BJP सांसद को बता दिया 'मेंटल'

स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और गौतम गंभीर के बीच की 'झड़प' संन्यास लेने के बाद भी सुनी जा सकती है। पिछले दिनों कई मौके आए हैं जब दोनों ने एक-दूसरे पर भड़ास निकाली। जब अफरीदी ने कश्मीर और पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर टिप्पणी की थी, गौतम गंभीर ने तीखा जवाब दिया था। अब पूर्व पाकिस्तानी धुरंधर ने इशारों इशारों में गौतम गंभीर के व्यवहार को लेकर उन्हें 'मेंटल' बताया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 19, 2020 12:52 PM IST
14
शाहिद अफरीदी को पसंद है गौतम गंभीर की बैटिंग, पर इशारों में BJP सांसद को बता दिया 'मेंटल'

मैदान पर अक्सर दोनों की भिड़ंत होती रही है। 2007 में कानपुर एकदिवसीय मैच में भी दोनों उलझ गए थे। हालांकि अब संन्यास के बाद दोनों क्रिकेट से दूर हैं और राजनीति के साथ सोशल वर्क में व्यस्त हैं मगर उनका आपसी तनाव कम नहीं हुआ है। 

24

जैनब अब्बास से एक इंटरव्यू में गंभीर को लेकर अफरीदी ने कहा, "एक क्रिकेटर और एक बैट्समैन के तौर पर मैंने हमेशा उन्हें पसंद किया। लेकिन एक इंसान के नाते वह कई बार ऐसी चीजें कर जाते हैं कि आप कहते हो कि जाने दो यार। उनके साथ कुछ समस्या है। उनके फिजियो (पैडी अप्टन) ने इसे रेखांकित भी किया है।" 

34

दरअसल, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान अफरीदी ने पैडी अप्टन के उस कमेंट की ओर ध्यान दिलाया जो उन्होंने अपनी किताब में गंभीर को लेकर की है। अप्टन, 2009 और 2011 में इंडियन टीम के साथ मेंटल कंडीशनर के रूप में काम कर चुके हैं। 

44

अप्टन ने अपनी किताब में लिखा है कि उन्होंने जीतने लोगों के साथ काम किया उनमें गंभीर मानसिक रूप से सबसे असुरक्षित खिलाड़ी थे। उन्होंने यहां तक दावा किया था कि शतक लगाने के बाद भी गंभीर स्ट्रेस में रहते थे। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos