स्पोर्ट्स डेस्क: शनिवार को अचानक पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की तबियत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि 48 साल के पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को अपने घर के जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए सीने में तकलीफ हुई थी। उनके परिवार में HD ØE इस्केमिक हृदय रोग का इतिहास रहा है। जब दोपहर 1 बजे उन्हें अस्पताल लाया गया, तो उनकी पल्स प्रति मिनट 70 थी। बीपी 130/80 मिमी एचजी और अन्य नैदानिक पैरामीटर सामान्य सीमा तक थे। इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। पिता सौरव गांगुली के अस्पताल में एडमिट होने के बाद उनसे मिलने उनकी बेटी सना भी अस्पताल आई थीं। पापा ठीक हैं...