पहली पारी में शतक जमाने वाले श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया। दूसरी पारी में वे 125 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट हुए। डेब्यू टेस्ट मैच में शतक और अर्धशतक जमाकर उन्होंने इतिहास रचा। ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय क्रिकेटर बने।
डेब्यू मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक जमाने का कारनामा तो दो भारतीय बल्लेबाज कर चुके हैं लेकिन डेब्यू टेस्ट मैच में शतक और अर्धशतक अब तक कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं जमा पाया था। भारत की ओर से दिलावर हुसैन और सुनील गावस्कर डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जमा चुके हैं।
टेस्ट डेब्यू में भारत की ओर से प्रत्येक पारी में 50+ स्कोर:
दिलावर हुसैन 59 और 57 बनाम इंग्लैंड, 1933/34
सुनील गावस्कर 65 और 67* बनाम वेस्टइंडीज, 1970/71
श्रेयस अय्यर 105 और 50* बनाम न्यूजीलैंड, 2021/22
भारत में टेस्ट डेब्यू में शतक और अर्धशतक जमाने वाले विश्व के तीसरे क्रिकेटर:
गॉर्डन ग्रीनिज 93 और 160 बनाम भारत 1974
एलेस्टेयर कुक 60 और 104* बनाम भारत 2006
श्रेयस अय्यर 105 और 65 बनाम न्यूजीलैंड 2021