रैना के क्रिकेट करियर की बात की जाए, तो उन्हें 15 साल की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 टीम में खेलने का मौका मिला। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ अंडर-17 क्रिकेट में भी उनको सिलेक्ट किया गया। जिसके चलते सुरेश रैना लोगों की नजर में आने लगे। 2004 में सुरेश रैना को अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए लिए भी चुना गया। जिसमें उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन अर्धशतक लगाए।