टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद रहे हैं विराट
कप्तान विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्वकप के तीन मैच खेले हैं। तीनों मैंचों में वह पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए घातक सिद्ध हुए हैं। भारतीय कप्तान ने तीन पारियों में 130 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ कुल 169 रन बनाए और उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी देखने को मिले। कोहली ने 78 रन, 36 रन और 55 रन बनाए हैं और तीनों बार नाबाद रहे हैं।