कहां गया पाकिस्तान का ब्लैंक चैक ? सोशल मीडिया पर इस तरह उड़ाई जा रही PCB चेयरमैन रमीज राजा की खिल्ली

स्पोर्ट्स डेस्क : रविवार, 24 अक्टूबर को 29 साल बाद पाकिस्तान ने भारत (India vs Pakistan) के खिलाफ जीत का स्वाद चखा। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया। इस जीत का जश्न पाकिस्तान में जोर शोर से मनाया जा रहा है। लेकिन साथ ही फैंस पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) को उनका वो वादा याद दिला रहे हैं, जो उन्हें मुसीबत में डाल सकता है। दरअसल, भारत के खिलाफ मैच से पहले रमीज राजा ने कहा था, कि अगर पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को हरा देता है तो टीम के लिए एक ब्लैंक चेक तैयार मिलेगा। अब उनके इस बयान को लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है और पूछा जा रहा है कि कहां है ब्लैंक चैक....

Asianet News Hindi | Published : Oct 26, 2021 7:39 AM IST / Updated: Oct 26 2021, 02:43 PM IST
18
कहां गया पाकिस्तान का ब्लैंक चैक ? सोशल मीडिया पर इस तरह उड़ाई जा रही PCB चेयरमैन रमीज राजा की खिल्ली

सोशल मीडिया पर इन दिनों पीसीबी के नए चेयरमैन रमीज रजा का ब्लैंक चेक वाला बयान चर्चा में है। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले उन्होंने कहा था कि अगर उनकी टीम टूर्नामेंट में भारत को हरा देती है तो टीम को एक इन्वेस्टर की ओर से ब्लैंक चेक दिया जाएगा।

28

हालांकि, पाकिस्तान ने भारत को 2 दिन पहले ही 10 विकेट से टी-20 वर्ल्ड कप में हरा दिया था और अब इस जीत के बाद फैंस को उस ब्लैंक चेक की याद आ रही है जो पाकिस्तान की टीम को मिलने वाला है? 

38

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा- 'हेलो मिस्टर चेयरमैन रमीज राजा! आपको याद दिला रहा हूं, कृपया उस बिजनेसमैन को बुलाएं, जिसने पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक ब्लैंक चेक की पेशकश की थी।'

48

वहीं, एक अन्य यूजर ने ट्विटर पर इस तरह की फोटो शेयर कर लिखा कि रमीज राजा ब्लैंक चेक मिलने के बाद इस तरह से खुश हो रहे हैं।

58

तो किसी यूजर ने उस निवेशक की हालात पर मजाक उठाया, जो पाक को ब्लैंक चेक देने वाला है। उसने लिखा कि- 'उस बिजनेसमैन पर क्या गुजर रही होगी, जिससे पाकिस्तान टीम को ब्लैंक चेक ऑफर किया था।' 

68

इसके साथ ही एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा कि 'हम पाकिस्तानी जानना चाहते हैं कि ब्लैंक चेक की प्रोसेस का क्या हुआ? वह इन्वेस्टर कहां है अब?' इतना ही नहीं कई यूजर्स ने रमीज राजा को ब्लैंक चेक वाले बयान पर बुरी तरह ट्रोल किया।

78

बता दें कि, पाकिस्तान ने 29 साल में पहली बार भारत को हराया और 10 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में भारत से पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट की नुकसान पर 152 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान को दिया था, जिसे पाकिस्तान में सलामी बल्लेबाज और कप्तान बाबार आजम और मोहम्मद रिजवान ने 17.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।

88

पाकिस्तान का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ 26 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। वहीं भारत 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड का सामना करेगी।

ये भी पढे़ं- अंबानी से लेकर SRK तक ये है IPL टीम के 10 ओनर, किसी को मिली लाइमलाइट तो कोई रहता है पर्दे के पीछे

भारत से जीत के बाद बाबर आजम ने ड्रैसिंग रूम में अपनी टीम को क्या कहा? Viral हो रहा 'ज्ञान' वाला Video

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos