पाकिस्तान के खिलाफ भारत अपनी सबसे मजबूत सलामी जोड़ी को भेजना चाहेगा। ऐसे में कोहली ब्रिगेड की ओर से रोहित शर्मा और केएल राहुल के कंधों पर ओपनिंग पार्टनरशिप की जिम्मेदारी होगी। दोनों ही खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने 60 रनों की पारी खेली। वहीं, केएल राहुल ने पहले वॉर्म अप मैच में 51 और बुधवार को 39 रन बनाए। हालांकि, पहले वॉर्म अप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 70 रनों की पारी खेलने वाले ईशान किशन को इस मैच में मौका मिलता कम ही नजर आ रहा है, क्योंकि उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में सेट नहीं हो पा रही है।