अश्विन ने दिखाई समझदारी
अनुभव किसे कहते हैं यह रविचंद्रन अश्विन ने दिखाया। वे जब क्रीज पर पहुंचे तो भारत को जीत के लिए 1 गेंद पर दो रन चाहिए थे। मोहम्मद नवाज ने गेंद फेंकी जो लेग स्टंप के बाहर जा रही थी तब अश्विन ने उस टच करने की कोशिश नहीं की और वह वाइड बाल हो गई।