पाकिस्तान पर जीत के बाद की 10 यादगार तस्वीरें...जिन्हें आप कभी भुला न पाओगे

Virat Kohli Special Moments. टी20 विश्वकप के सुपर-12 राउंड के मैच में विराट कोहली ने पाकिस्तान के 160 रनों का पीछा करते हुए नाबाद 82 रनों की विस्फोटक पारी खेली जिसके दम पर भारत ने पाकिस्तान पर सांसें रोक देने वाले मुकाबले में रोमांचक जीत हासिल की है। जीत के शिल्पी रहे विराट कोहली ने पहले हार्दिक पंड्या के साथ संकट के समय 100 रनों की साझेदारी की। इसके बाद सभी पाकिस्तानी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे फिर चाहे सामने शाहीन शाह अफरीदी रहे हों या फिर हारिस रउफ सभी की गेंदों पर विराट ने अलग-अलग अंदाज में चौके-छक्के जड़े। मेलबर्न स्टेडियम में मौजूद करीब 1 लाख दर्शक इस पारी के साक्षी बने। आप भी देखें जश्न की वह यादगार तस्वीरें...
 

Manoj Kumar | Published : Oct 24, 2022 10:52 AM / Updated: Oct 24 2022, 11:12 AM IST
110
पाकिस्तान पर जीत के बाद की 10 यादगार तस्वीरें...जिन्हें आप कभी भुला न पाओगे

जीत के बाद टीम इंडिया का जश्न
पाकिस्तान पर 4 विकेट से जीत और विराट कोहली की लाजवाब पारी के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल देखने लायक रहा। इस फोटो में विराट के साथ हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक हैं, जो हीरो को गले लगाकर बधाईयां दे रहे हैं।

210

पाकिस्तानी प्लेयर रह गए हक्का-बक्का
भारत बनाम पाकिस्तान का मैच 18वें ओवर तक पाकिस्तान की पकड़ में था लेकिन अचानक जीत उनके हाथ से रेत की तरह फिसल गई। इसके बाद पाकिस्तान के प्लेयर्स का चेहरा उतर गया। हालांकि हार्दिक पंड्या पाकिस्तान के प्लेयर्स के साथ बात करते हैं।

310

रोहित शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं
पाकिस्तान पर रोमांचक जीत के बाद टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा को देखकर लगा मानों वह बच्चे की तरह खिलखिलाकर हंस रहे हों। रोहित ने विराट को कंधे पर उठा लिया और अपनी खुशी का इजहार किया।

410

विराट ने दर्शकों का किया अभिवादन
पाकिस्तान पर भारत की रोमांचक जीत के हीरो रहे विराट कोहली ने मैच के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का भी अभिवादन किया। विराट ने कहा कि फैंस का सपोर्ट हमेशा उनके साथ रहा है।

510

दर्शकों की रही बल्ले-बल्ले
मेलबर्न स्टेडियम में मैच देखने पहुंच दर्शकों के लिए यह पैसा वसूल मैच रहा क्योंकि पूरी पारी के दौरान कई बार ऐसे मोमेंट्स आए जब लगा कि मैच पाकिस्तान जीत जाएगा लेकिन पाकिस्तान व जीत के बीच विराट डटकर खड़े हो गए।

610

रवि शास्त्री की खुशी भी नहीं छिपी
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी इस जीत के बाद गदगद दिखे। विराट के साथ बातचीत के दौरान भी रवि शास्त्री की खुशी छलक रही थी। रवि शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान भी विराट की पारी के लिए तारीफों के पुल बांध दिए थे।

710

मल्टीप्लेक्स में मना जश्न
टी20 विश्वकप में पाकिस्तान पर भारत की जीत का जश्न सिर्फ स्टेडियम में ही नहीं देश के कोने-कोने में मनाया गया। कई शहरों में यह मैच मल्टीप्लेक्स पर देखने की व्यवस्था की गई थी।

810

1 लाख दर्शक बने मैच के साक्षी
आईसीसी टी20 विश्वकप में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला देखने के लिए मेलबर्न में क्रिकेट प्रेमियों का हूजूम उमड़ा। आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि 92293 लोग स्टेडियम में मौजदू थे। वहीं बाहर की बिग स्क्रीन पर भी हजारों लोग मैच देख रहे थे।

910

युवाओं में दिखा गजब का जोश
टी20 विश्वकप में पिछली हार का बदला लेने के बाद देश के युवाओं ने टीम इंडिया की जीत की खुशी जमकर मनाई। यह तस्वीर रांची की है, जहां की खुशी देखते ही बन रही है। कई जगहों पर तो जबरदस्त आतिशबाजी भी हुई।

1010

ढोल नगाड़े बजे डांस भी हुई
यह तस्वीर भोपाल की है। यह सिर्फ भोपाल ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोने की तस्वीर कही जा सकती है क्योंकि विराट कोहली की लाजवाब पारी और पाकिस्तान पर जीत की वजह से क्रिकेटप्रेमियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos