Published : Oct 24, 2021, 10:09 PM ISTUpdated : Oct 24, 2021, 11:29 PM IST
स्पोर्ट्स डेस्क. रविवार को दुबई में भारत और पाकिस्तान (india vs pakistan) के बीच टी20 विश्वकप (T20 World Cup) का रोचक मुकाबला खेला जा रहा है। दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों की नजर इस मैच पर टिकी हुई हैं। फैंस इस मैच को देखने के लिए टीवी पर चिपके हुए हैं वहीं, कई बड़े फिल्मी सितारे भी मैच देखने पहुंचे। इस हाई वोल्टेज मैच का आनंद लेने के लिए एक्ट्रेस मौनी रॉय के सात अभिनेता अक्षय कुमार समेत कई सलिब्रेटी मैच देखने पहुंचे इनकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से स्टार देखने स्टेडियम में दिखाई दिए।
फिल्म एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अपने पति जीन गुडइनफ के साथ मैच देखने पहुंची। उन्होंने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- अपने मैन इन ब्लू के साथ एक स्पोर्टी करवा चौथ।
24
मैच देखने के लिए एक्ट्रेस उर्वसी रौतेला भी पहुंची। भारतीय पारी के दौरान जब विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दो सिक्स लगाए तब उर्वसी रौतेला खुशी से झूमने लगीं। उन्होंने ये फोटो अपने इंस्ट्राग्राम में शेयर की।
34
वहीं, प्रीति जिंटा एक फोटो में मास्क लगाए हुए नजर आईं। उन्होंने ट्वीट कर कहा- नीले रंग में लड़कों का उत्साह बढ़ाने के लिए सभी तैयार।
44
भारत पाकिस्तान के बीच मैच देखने के लिए फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार भी मैदान में पहुंचे। उनके साथ भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिखर धवन भी दिखाई दे रहे है वहीं, जय शाह भी दिखाई दिए।