कौन हैं डेब्यू मैच में ही धूम मचाने वाले शिवम मावी? इन लग्जरी कारों का शौक, आईपीएल से करते हैं तगड़ी कमाई-PICS

Published : Jan 04, 2023, 02:03 PM IST

Shivam Mavi Luxurious Life. श्रीलंका के खिलाफ पहले ही मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी करने वाले शिवम मावी सोशल मीडिया में छा गए हैं। तेज गेंदबाज मावी ने डेब्यू मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया है और सिर्फ 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए हैं। इससे पहले वे अंडर-19 टीम में शामिल रह चुके हैं और आईपीएल के स्टार खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। पहली बार उन्हें भारतीय टीम में चुना गया और टीम में आते ही शिवम मावी छा गए। हम आपको बताते हैं कि कितनी आलीशान जिंदगी जीते हैं शिवम मावी। उनकी कमाई कितनी है और किन-किन गाड़ियों का शौक रखता है यह युवा क्रिकेटर...  

PREV
15
कौन हैं डेब्यू मैच में ही धूम मचाने वाले शिवम मावी? इन लग्जरी कारों का शौक, आईपीएल से करते हैं तगड़ी कमाई-PICS

डेब्यू मैच में करारा प्रदर्शन
भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहले टी20 मैच में कप्तान हार्दिक पंड्या ने ब्लू कैप देकर टीम में शिवम मावी की इंट्री कराई। इस पर मावी ने कहा कि उनकी 6 साल की मेहनत अब रंग लाई है। डेब्यू मैच में ही इस खिलाड़ी ने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन दिए और 4 खिलाड़ियों को पवैलियन का रास्ता दिखाया।

25

आईपीएल के बड़े खिलाड़ी
शिवम मावी भले ही अब टीम इंडिया में शामिल हुए हैं लेकिन वे आईपीएल के स्टार हैं और शाहरूख खान की टीम के साथ खेल चुके हैं। इस बार भी शिवम करीब 6 करोड़ रुपए में बिके हैं। कई ब्रांड्स के लिए काम करने वाले मावी नोएडा में लग्जरियस लाइफ जीते हैं। 

35

40 करोड़ की नेटवर्थ
शिवम मावी की नेटवर्थ का आधिकारिक आंकड़ा तो अभी उपलब्ध नहीं है लेकिन उनकी कमाई को देखते हुए यह माना जा रहा है कि इस यंग क्रिकेटर की नेटवर्थ कहीं न कहीं 40-50 करोड़ के आसपास होगी। टीम इंडिया में शामिल होने के बाद इसमें तेजी से इजाफा होने की उम्मीद है।

45

कितनी कमाई करते हैं मावी
शिवम मावी की कमाई आईपीएल से सबसे ज्यादा है। 2018 में कोलकाता ने उन्हें 3 करोड़ रुपए में खरीदा था। फिर 2022 के मेगा ऑक्शन में केकेआर ने मावी को 7.25 करोड़ रुपए में खरीदा। हाल ही में खत्म हुए आईपीएल मिनी ऑक्शन में मावी को गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रुपए में अपने साथ किया है। वहीं इंडिया ए की तरफ से भी उन्हें पैसे मिलते हैं।

55

लग्जरी कारों के शौकीम मावी
शिवम मावी के पास इस वक्त ऑडी कार है। वहीं कुछ समय पहले उन्होंने एक बीएमडब्ल्यू कार भी खरीदी है। रिपोर्ट्स की मानें तो मावी क्रिकेट गियर कंपनी एसजी के साथ भी जुड़े हैं जिससे उन्हें अच्छी-खासी इनकम होती है।

यह भी पढ़ें

Exclusive: एयरलिफ्ट होंगे रिषभ पंत, मशहूर डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला से क्रिकेटर का इलाज कराएगी BCCI
 

Recommended Stories