बता दें कि 1995 के सेक्शन 80RR के तहत भारतीय निवासी लेखक, प्लेराइट, आर्टिस्टस्ट, संगीतज्ञ, अभिनेता या खिलाड़ी को कुछ स्थितियों में टैक्स डिडक्शन का लाभ मिलता है। यह लाभ तब मिलता है, जब दूसरे देश की सरकार या विदेशी व्यक्ति से उन्हें काम के लिए पैसे मिलते है।