जब साढ़े तीन साल तक हेजल से मिलने के लिए तरसे थे युवराज, बाली में कुछ इस तरह किया था शादी के लिए प्रपोज

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार प्लेयर रहे युवराज सिंह (yuvraj singh) 30 नवंबर यानी आज अपनी शादी की चौथी सालगिरह (yuvraj singh and hazel keech wedding anniversary) मना रहे हैं। वैसे क्र‍िकेट के मैदान और बॉलीवुड की दुनिया के बीच रोमांस की कई कहानियां हैं। इनमें से एक है युवराज सिंह और हेजल कीच (hazel keech) की लव स्टोरी। शादी के 4 साल बाद भी दोनों आज भी एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं। इसकी बानगी कई बार उनके सोशल मीडिया पर दिखाई पड़ती है। लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब युवराज से न मिलने के लिए हेजल ने कई बहाने बनाएं थे और तो और अपना फोन तक बंद कर लिया था। फिर ऐसा क्या हुआ कि इनका प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ 7 जन्म तक साथ रहने की कसमें खा ली और शादी के पवित्र बंधन में बंध गए, आइए आपको बताते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 30, 2020 9:53 AM
19
जब साढ़े तीन साल तक हेजल से मिलने के लिए तरसे थे युवराज, बाली में कुछ इस तरह किया था शादी के लिए प्रपोज

युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी को 4 साल पूरे हो गए हैं। ये जोड़ा 30 नवंबर 2016 को शादी के बंधन में बंधा था। हालांकि दोनों की शादी इतनी आसानी से नहीं हुई थी। युवी का हेजल से शादी करने के लिए सालों पापड़ बेलने पड़े थे।

29

हेजल और युवराज की लव स्टोरी काफी इंटरेस्टिंग है। एक शो के दौरान युवराज ने अपने सारे राज़ खोलें थे और बताया था कि कैसे कॉफी पर मिलने के लिए हेजल ने उन्हें साढ़े 3 साल तक इंतजार करवाया था।

39

युवराज ने बताया था कि पहले 3 साल वे हेजल को कॉफी पर मिलने के लिए बोलते रहे, लेकिन वे उनसे नहीं मिली। वे मिलने के लिए हां तो बोल देती थीं, लेकिन जिस दिन मिलना होता था, उस दिन फोन ऑफ कर देती थीं।

49

इसके बाद युवी को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने हेजल के नंबर ही डिलीट कर दिया। कुछ दिनों बाद युवराज ने उन्हें फेसबुक पर देखा। दोनों के फ्रैंड लिस्ट में एक लड़का कॉमन था। युवराज ने उस लड़के को हेजल से दूर रहने को कहा और यह भी कहा कि एक दिन मैं हेजल से शादी करूंगा।

59

ये बात हेजल को पता चली, फिर उन्होंने फेसबुक पर युवी की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली। साढ़े तीन साल बाद हेजल उनसे मिलने के लिए राजी हुई और इस बार मिली भी।

69

इसके बाद दोनों की बातें शुरू हुई और धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ा। युवी ने बाली में हेजल को शादी के लिए प्रपोज किया था। उस समय हेजल ने कहा कि 'तु ठीक लगता है मैं देखती हूं'। 

79

युवराज ने कहा कि हेजल ने मुझे हां करने में साढ़े तीन साल लगा दिए और हां करने के बाद भी एक साल तक लटकाया। इसके बाद दोनों ने 12 नवंबर 2015 को सगाई की और एक साल बाद शादी के बंधन में बंध गए।

89

बता दें कि हेजल कीच सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में काम कर चुकी हैं। हेजल की पहली फिल्म तमिल में बिल्ला थी। वे 18 साल की उम्र में भारत में छुट्टियां बिताने आईं और इसी दौरान मॉडलिंग करने लगीं। वे बिग बॉस-7 में एक सप्ताह तक घर में रही थी।

99

वहीं, युवराज अपने जमाने के बेहतरीन प्लेयर्स में से एक है। उन्हें सिक्सर किंग कहा जाता है। उन्होंने अपने करियर में 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। उन्होंने टी 20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर की 6 गेंदों में 6 छक्के मार कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos