CM केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के 'खास' करोड़पति उम्मीदवार, संपत्ति जानकार ठनक जाएगा माथा

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों के नेताओं ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इन सभी नेताओं के लिस्ट में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवारों की सूची में सबसे अमीर नेता और मुंडका से उम्मीदवार धरमपाल लकड़ा हैं जिन्होंने चुनाव अधिकारियों के सामने दायर हलफनामों के अनुसार, 292 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की घोषणा की है। वहीं, सूची में शामिल अन्य उम्मीदवार में आर के पुरम की प्रमिला टोकस हैं, जो AAP से विधायक हैं और  उन्होंने चुनाव आयोग के समक्ष 80 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है, बता दें कि प्रमिला टोकस इस बार भी आर के पुरम से आप की उम्मीदवार हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2020 9:20 AM IST / Updated: Jan 26 2020, 03:43 PM IST

17
CM केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के 'खास' करोड़पति उम्मीदवार, संपत्ति जानकार ठनक जाएगा माथा
AAP के हरी नगर से उम्मीदवार राजकुमारी ढिल्लों की कुल घोषित संपत्ति 51 करोड़ रुपये से अधिक की है। AAP के हरि नगर के उम्मीदवार ढिल्लों ने 1.12 करोड़ रुपये की चल संपत्ति घोषित की है, जबकि उनके पति के पास 25.67 करोड़ रुपये की संपत्ति और 33 लाख रुपये से अधिक का सोना है।
27
मुंडका से आप के उम्मीदवार धरमपाल लकड़ा की चल संपत्ति 3.24 करोड़ रुपये है और उनकी पत्नी की राशि 13.57 लाख रुपये से अधिक है। उनकी अचल संपत्ति 243 करोड़ रुपये है वहीं उनकी पत्नी की अचल संपत्ति 45 करोड़ रुपये है जो कुल मिलाकर 292 करोड़ रुपये होते हैं। ढिल्लन के पास 4.8 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, जबकि पति के पास 16.48 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति हैं। पति पर 52 लाख रुपये से अधिक की कर देनदारियां हैं।
37
राजौरी गार्डन से AAP की उम्मीदवार धनवती चंदेला ने भी करीब 55 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. चंदेला के पास 1.76 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति है, जबकि उनके पति की संपत्ति 2.04 करोड़ रुपये है। उन्होंने 2.5 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति की घोषणा की है जबकि उनके पति के पास 50.60 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उनकी चल संपत्ति के हिस्से के रूप में 1.64 करोड़ रुपये का सोना है, जबकि उनके पति के पास 74.60 लाख रुपये का सोना है।
47
आरके पुरम से चुनाव लड़ रहीं प्रमिला टोकस ने 2.32 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति घोषित की है। उनके पति के पास 13.80 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। उनके पास 23.52 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जबकि उनके पति के पास 41.17 करोड़ रुपये की संपत्ति है। टोकस के पास 4.10 करोड़ रुपये की देनदारियां हैं और उनके पति की देनदारियां की कीमत लगभग 7.64 करोड़ रुपये है।
57
वहीं इस लिस्ट में कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच, दिल्ली के पूर्व स्पीकर योगानंद शास्त्री की बेटी प्रियंका सिंह के पास 70 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें उनके पति की संपत्ति भी शामिल हैं। प्रियंका सिंह मध्य दिल्ली में आरके पुरम सीट से टोकस के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं हैं।
67
लिस्ट में बीजेपी के शाहदरा उम्मीदवार संजय गोयल के पास 44.22 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसमें उनकी पत्नी की चल और अचल संपत्ति भी शामिल है। बीजेपी के तिलक नगर उम्मीदवार राजीव बब्बर के पास 17 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें उसकी पत्नी की संपत्ति भी शामिल है।
77
बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होगा और AAP, BJP और कांग्रेस के बीच इस चुनाव में त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिलेगी।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos