इन युवा चेहरों के दम पर दिल्ली की जंग फतह करना चाहती हैं पार्टियां, कई नामी चेहरे हैं शामिल

Published : Feb 02, 2020, 11:28 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली का चुनावी मैदान आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय होता नजर आ रह है। इस बार चुनाव तीनों पार्टियों से अनुभवी नेताओं के साथ युवा चेहरे भी मैदान में उतरे हैं, जिसके चलते सियासी संग्राम काफी दिलचस्प हो गया है। कई सारी राजनीतिक पार्टियों ने इस बार युवा चेहरों पर भरोसा जताया है और पुराने नेताओं के जगह नए युवा चेहरों को टिकट दिया गया है ऐसा माना जा रहा है की पार्टियां इन युवा चेहरों के दम पर दिल्ली के युवा मतदाताओं को लुभाना चाहते हैं। आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही नेताओं पर जो इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं-

PREV
110
इन युवा चेहरों के दम पर दिल्ली की जंग फतह करना चाहती हैं पार्टियां, कई नामी चेहरे हैं शामिल
दुर्गेश पाठक- करवाल नगर विधानसभा सीट के अरविंद केजरीवाल ने युवा नेता दुर्गेश पाठक पर भरोसा जताया है। दुर्गेश आम आदमी पार्टी से चुनावी मैदान में उतरे हैं, जिनके खिलाफ बीजेपी से मोहन सिंह बिष्ट और कांग्रेस से अरबिंद सिंह किस्मत आजमा रहे हैं।
210
राघव चड्ढा- केजरीवाल के राइट हैंड माने जाने वाले और पेशे से सीए राघव चड्ढा राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं। आम आदमी पार्टी के युवा चेहरा माने जाते हैं, जिनके खिलाफ बीजेपी के सरदार आरपी सिंह और कांग्रेस से छात्र राजनीति से आए युवा चेहरा रॉकी तुसीद चुनाव मैदान में उतरे हैं।
310
गोरव कुमार धनक- करोल बाग विधानसभा सीट से कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे गौरव कुमार धनक युवा चेहरा माने जाते हैं। इस सीट पर उनके खिलाफ आम आदमी पार्टी से विश्व रवि और बीजेपी से योगेंद्र चंदोलिया चुनाव लड़ रह हैं। गौरव धनक महज 34 साल के युवा नेता हैं।
410
कुलदीप कुमार- कोंडली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी से चुनाव मैदान में उतरे कुलदीप कुमार (मोनू) सबसे युवा चेहरा हैं। इस सीट पर कुलदीप के खिलाफ बीजेपी से राजकुमार ढिल्लो और कांग्रेस से अमरीश गौतम चुनावी ताल ठोक रहे हैं।
510
परवेश रतन- पटेल नगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे परवेश रतन पार्टी के युवा चेहरा हैं। बीजेपी में सबसे कम उम्र के नेता हैं, जो चुनावी मैदान में उतरे हैं। परवेश रतन के खिलाफ आम आदमी पार्टी से राज कुमार आनंद और कांग्रेस की कृष्णा तीरथ से हैं। यह सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित मानी जाती है।
610
प्रकाश जरवल- दिल्ली की देवली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रहे प्रकाश जरवल युवा नेता माने जाते हैं। प्रकाश का मुकाबला बीजेपी के अरविंद कुमार और कांग्रेस के अरविंदर सिंह हैं। इस सीट पर प्रकाश दूसरी बार चुनाव लड़ रह हैं, इससे पहले 2015 में विधायक बने थे।
710
रॉकी तुसीद- राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के सबसे युवा प्रत्याशी दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रॉकी तुसीद चुनावी मैदान में उतरे हैं, जिनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के युवा नेता राघव चड्ढा और बीजेपी के सिख चेहरा माने जाने वाले सरदार आरपी सिंह से हैं।
810
सुनील यादव- नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी से सुनील यादव चुनावी मैदान में उतरे हैं। सुनील यादव दिल्ली बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं और कांग्रेस ने भी इस सीट पर छात्र राजनीति से आए रमेश सब्बरवाल को मैदान में उतारा है।
910
तेजेंद्रपाल सिंह बग्गा- हरीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी से चुनावी मैदान में उतरे तेजेंद्रपाल सिंह बग्गा पार्टी का युवा चेहरा माने जाते हैं और पार्टी में काफी चर्चित हैं। बग्गा का मुकाबला आम आदमी पार्टी की राज कुमारी ढिल्लन और कांग्रेस के सुरेंदर सेठी है।
1010
अली मेंहदी- मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर कांग्रेस से चुनावी मैदान में उतरे अली मेंहदी पार्टी के युवा चेहरा माने जाते हैं। अली मेंहदी पूर्व विधायक हसन अहमद के बेटे हैं, उनके खिलाफ आम आदमी पार्टी से हाजी यूनुस और बीजेपी से मौजूदा विधायक जगदीश प्रधान चुनावी मैदान में उतरे हैं।

Recommended Stories