मौजूदा मुख्यमंत्री और नई सरकार के लिए भाजपा के सीएम पद के उम्मीदवार भूपेंद्र पटेल को पार्टी ने अहमदाबाद की घाटलोदिया सीट से मैदान में उतारा था। भूपेंद्र पटेल ने इस बार भी रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है। उन्हें 2 लाख 13 हजार 530 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के अमी याग्निक को महज 21 हजार 267 वोट मिले। वहीं, आप प्रत्याशी विजय पटेल को 16 हजार 194 वोट मिले।