कहीं वोट डालकर सेल्फी प्वाइंट पहुंचे वोटर, कहीं EVM ने दे दी टेंशन, देखें यूपी चुनाव 1st फेज की कुछ खास तस्वीर

Published : Feb 10, 2022, 09:52 AM ISTUpdated : Feb 10, 2022, 10:20 AM IST

लखनऊ: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राज्य के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। बूथों पर सुबह-सुबह ही मतदाताओं की भारी भीड़ जुटने लगी है। वोटिंग शुरू होने के साथ ही कई बूथों पर गुब्बारे लगाए गए हैं। कहीं मशीन खराब होने की वजह से लोग परेशानी में है। आइए आपको दिखाते हैं UP Chunav 2022 के पहले चरण की कुछ अनदेखी तस्वीरें.....

PREV
110
कहीं वोट डालकर सेल्फी प्वाइंट पहुंचे वोटर, कहीं EVM ने दे दी टेंशन, देखें यूपी चुनाव 1st फेज की कुछ खास तस्वीर

बागपत के बड़ौत विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपाल मालिक ने आज सुबह सुबह अपना वोट डालने पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी सरला मलिक, बहन विमलेश देवी भी साथ वोट देने पहुंची।

210

बागपत के बडौत स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के बूथ पर लाइट न होने की वजह से मोबाइल की टोर्च लगाकर काम करते मतदान कर्मी....

310

भरे कोहरे में मतदाता अपने मतदान केंद्र पर पहुंच चुके हैं। कहीं कहीं ईवीएम मशीन खराब होने की भी जानकारी है।

410

आगरा बूथ संख्या 302 में EVM में प्रॉब्लम होने से आधे घंटे देरी से मतदान शुरू हुआ। सर्दी के बावजूद मतदान केंद्रों पर सुबह से लाइन लगी है। मतदान केंद्रों को गुब्बारे और फूल से सजाया गया है।

510

बागपत में प्रथम चरण का मतदान शुरू हुआ, घने कोहरे में मतदाता पहुँचे वोट डालने, बडौत के दिगम्बर जैन डिग्री कॉलेज में बने आदर्श बूथ से सीधी तस्वीरे....

610

यूपी के बड़ौत बूथ पर मतदाता वोट देने के बाद सेल्फी लेते हुए। सेल्फी पॉइंट पर लिखा है - बड़ौत चला बूथ की ओर

710

कोसीकला के नगला प्रसादी के मतदान केंद्र की छत गिरी। कुछ दिन पूर्व स्कूल के कमरे की एक गाटर गिरी थी। उक्त कमरे में नहीं हो रहा था मतदान।

810

उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सदर स्थित गोपी चंद्र शिवहरे मतदान केंद्र पर किया मतदान।आगरा ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी है बेबी रानी मौर्य। 

910

ऊर्जा मंत्री और विधानसभा 84 के भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा ने वोट डालने से पहले किये गोवर्धन में गिरिराज जी के दर्शन

1010

शांति पूर्ण मतदान कराने को लेकर मथुरा जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल और एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने किया निरीक्षण। बलदेव क्षेत्र के मतदान बूथों का निरीक्षण किया।

Recommended Stories