अपनी बुजुर्ग दादी को गोद में उठाकर वोट दिलाने पहुंचा युवक, देखें यूपी चुनाव की 4Th फेज की कुछ तस्वीरें

Published : Feb 23, 2022, 12:09 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) के चौथे चरण का मतदान जारी है। लखनऊ (Lucknow) सहित 9 जिलों की 60 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिले शामिल हैं। लोग सुबह से ही अपने बूथ पहुंच कर वोट डालने के लिए लंबी लाइन लगाए हुए हैं। आम आदमी की तरह कई बड़े नेता वोट डालने अपने पोलिंग बूथ पहुंचे। एक पोते ने अपनी दादी को गोद मे उठाकर वोट डालने लेकर आया जिसकी तस्वीर सामने आई है। जनता में उत्साह भर हुआ है। आइये आपको दिखाते हैं यूपी को चौथे चरण की कुछ अच्छी तस्वीरें.....

PREV
18
अपनी बुजुर्ग दादी को गोद में उठाकर वोट दिलाने पहुंचा युवक, देखें यूपी चुनाव की 4Th फेज की कुछ तस्वीरें

यूपी की चौथे चरण का मतदान शुरू हो गया है इधर उन्नाव ये तस्वीर निकल कर आई है जहां मुस्लिम महिला वोट डालकर अपनी फोटो क्लिक करा रही है।

28

उन्नाव में GIC ग्राउंड में बने मॉडल पोलिंग बूथ पर सीडीओ ने फीता काटकर पहले मतदान करने आये मतदाता का फूल और माला से स्वागत किया गया

38

पूर्व सांसद जफर अली नकवी ने सदर विधानसभा के पी के इंटर कॉलेज के बूथ पर जाकर मतदान किया।और लोगों से अपील की कि वो लोग घर से बाहर निकले और अपना वोट डालें

48

उन्नाव में 95 वर्षीय वृद्धा ने  मिशाल पेश की है। पोलिंग बूथ पर पोते ने गोद में लेकर दादी से वोट डलवाया है। भगवंतनगर के बीघापुर मतदान केंद्र में किया मतदान किया है।

58

यूपी चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान 23 फरवरी को जारी है। इसी कड़ी में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने भी उन्नाव में वोट डाला। उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी की जीत का अंतर और भी बड़ा होगा। इस बार हम पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ेंगे। 

68

लखीमपुर खीरी भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा ने मतदान किया और अपील की सबलोग घर से बाहर आएं और लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपना फर्ज निभाएं।

78

वोटिंग शुरू होने के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ के एक बूथ पर वोट डाला हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने सभी से वोट करने की अपील करने के साथ ही सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी से खुश नहीं हैं मुसलमान  वे उन्हें वोट नहीं देंगे। 

88

लोकतंत्र के महापर्व के दौरान डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने पूरे परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया। इसके बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए। डिप्टी सीएम ने कहा कि इस बार भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। भाजपा की आंधी पूरे प्रदेश में चल रही है जो सातवें चरण तक तूफान में बदल जाएगी। इसके आगे विपक्ष 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगा। 

Recommended Stories