लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हो गई जोकि शाम 6 बजे तक चलेगी. पांचवें चरण के चुनाव में कुल 61 विधानसभा क्षेत्रों में 693 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 90 महिला प्रत्याशी हैं.मतदान में 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला तथा 1727 तृतीय लिंग (ट्रांसजेंडर) के मतदाता हैं। लोग सुबह से ही अपने बूथ पहुंच कर वोट डालने के लिए लंबी लाइन लगाए हुए हैं। आम आदमी की तरह कई बड़े नेता वोट डालने अपने पोलिंग बूथ पहुंचे। जनता में उत्साह भर हुआ है। आइये आपको दिखाते हैं यूपी की पांचवें चरण की कुछ अच्छी तस्वीरें.....