यूपी में शुरू हुआ पांचवे चरण का मतदान, इन नेताओं की साख लगी दाव पर.. देखें कैमरे में कैद कुछ खास तस्वीर

लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हो गई जोकि शाम 6 बजे तक चलेगी. पांचवें चरण के चुनाव में कुल 61 विधानसभा क्षेत्रों में 693 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 90 महिला प्रत्याशी हैं.मतदान में 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला तथा 1727 तृतीय लिंग (ट्रांसजेंडर) के मतदाता हैं। लोग सुबह से ही अपने बूथ पहुंच कर वोट डालने के लिए लंबी लाइन लगाए हुए हैं। आम आदमी की तरह कई बड़े नेता वोट डालने अपने पोलिंग बूथ पहुंचे। जनता में उत्साह भर हुआ है। आइये आपको दिखाते हैं यूपी की  पांचवें चरण की कुछ अच्छी तस्वीरें.....

Asianet News Hindi | Published : Feb 27, 2022 5:11 AM IST / Updated: Feb 27 2022, 10:54 AM IST
17
यूपी में शुरू हुआ पांचवे चरण का मतदान, इन नेताओं की साख लगी दाव पर.. देखें कैमरे में कैद कुछ खास तस्वीर

योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री तथा प्रयागराज में इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी सिद्धार्थनाथ सिंह ने मतदान के लिए अपने निर्धारित समय से पहले ही प्रयागराज के इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के सिविल लाइंस में ज्वाला देवी इंटर कालेज के कमरा नम्बर पांच में जाकर परिवार के साथ अपना वोट डाला।

27

प्रतापगढ़ जिले के कटरा मोहल्ले के पिंक बूथ पर रविवार को मतदान के बाद भाजपा के प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता

37

इलाहाबाद उत्तर विधानसभा क्षेत्र से चार बार के पूर्व विधायक कांग्रेस के अनुग्रह नारायण सिंह रविवार को प्रयागराज शहर के भारत स्काउट एंड गाइड इंटरमीडिएट कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर मतदान किया।

47

प्रयागराज के मंडलायुक्त श्री संजय गोयल ने अपनी पत्नी श्रीमती श्रद्धा जी के साथ भारत स्काउट एंड गाइड में मतदान किया।

57

उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य आज प्रातः अपने सिराथू स्थित आवास मे अपनी आदरणीय माता जी का आशीर्वाद प्राप्त कर, घर स्थित मंदिर मे देवी देवताओ गुरू की पूजा करने के पश्चात प्रयागराज मे सिविल लाइन्स स्थित ज्वाला देवी इंटर कॉलेज पर मतदान के लिए प्रस्थान किये

67

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में पांचवें के मतदान के दौरान प्रयागराज में सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने भी अपने पति से साथ मतदान किया।

77

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज के ज्वालादेवी विद्यालय पर उत्तरी विधानसभा के लिए मतदान करने के बाद निकलते हुए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos