कहीं बुआ-बबुआ पर पोस्टर, कहीं पप्पू हुआ पराया...सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहे यूपी चुनाव के फनी मीम्स

चुनावी अखाड़ा अब सोशल मीडिया हो गया है। अब यूजर अपनी-अपनी पार्टी को सपोर्ट करने के लिए ट्वीटर से लेकर फेसबुक तक कैम्पिंग चला दिए हैं। यूजर अपने भाव विचार को सबके सामने रखने के लिए ऐसे मीम डाल रहे हैं जिसे देखकर शायद आप अपनी हंसी न रोक पाएं। हम आपको कुछ सोशल मीडिया की वायरल मीम दिखाने वाले हैं जो यूपी चुनाव को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। कोई अखिलेश यादव का सपोर्ट कर रहा तो कोई बहन जी का कोई योगी आदित्यनाथ का सब अपने रंग में रंगे हुए हैं। और हां ये बुआ और बबुआ पर भी मीम की भरमार है। आइये आपको दिखाते हैं सोशल मीडिया का यूपी चुनाव।

नोट: इस आर्टिकल में इस्तेमाल किये गए सारे पोस्ट सोशल मीडिया से लिये गए हैं। इस आर्टिकल से किसी पार्टी या किसी व्यक्ति विशेष के बारे में Asianethindi कोई टिप्पड़ी नहीं करता है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2022 11:17 AM IST / Updated: Feb 01 2022, 05:14 PM IST
18
कहीं बुआ-बबुआ पर पोस्टर, कहीं पप्पू हुआ पराया...सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहे यूपी चुनाव के फनी मीम्स

यहा अखिलेश यादव, मायावती और प्रियंका गांधी को ये दिखाया गया है कि योगी से इनसे डर गए हैं इसलिए गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे हैं।

28

इस पोस्टर में नरेंद्र मोदी की मां और योगी आदित्यनाथ की मां को सोनिया गांधी यानी राहुल गांधी की मां से तुलना की गई है। यहां क्या दिखाने की कोशिश हो रही है आप खुद समझदार हैं बताने की जरूरत नही है।

38

जो ये बोल रहे थे यूपी में का बा ? उनके लिए ये पोस्टर काफी है। हालांकि इसपर गाना भी बन चुका है उसे आप सुन सकते हैं। टेंशन मत लीजिए यूपी में सब बा

48

यहां कोई युवक ने जोश में योगी आदित्यनाथ की फ़ोटो बनवा ली है बस और क्या सोशल मीडिया पर वायरल हो गया मतलब अगर डिजिटल प्लेटफार्म का कोई सही इस्तेमाल कर रहा है वो है मीम बनाने वाले और उसे शेयर करने वाले

58

इस पोस्टर में किसी सोशल मीडिया यूजर ने मोदी के ट्विटर फॉलोवर और राहुल गांधी के ट्विटर फॉलोवर को दिखा कर शायद ये बताने की कोशिश कर रहा है कि मोदी के फॉलोवर बढ़ रहे हैं वो ट्विटर से मिले हैं। अगर जनता वोट न दे तो चुनाव आयोग पर सवाल उठाएंगे बाकी आप समझदार हैं।

68

इस पोस्टर में राहुल गांधी को लेकर कहा गया है कि अगर वोट न मिले तो EVM हैक का बहाना देते हैं और फॉलोवर कम होने लगे तो ट्विटर सरकार से मिला है इसका बहाना देते हैं।

78

यहां एक यूजर ने तो अरविंद केजरीवाल को ही घेर लिया लो जी अब शराब की दुकानें खुली हैं तो मीम भी ये बताने के लिए काफी है कि ... वो पपरेशान करते रहे और हम शराबियों के लिए काम करते रहे

88

इस फोटो को जरा गौर से देखिए ! इस कार्टून में कौन है ये आप शायद समझ गए होंगे। सोशल मीडिया पर यूजर ने इसे शेयर करके बिक्रम बैताल की कहानी बताई है जिसमें ये दिखाने की कोशिश की गई है है कि सवाल जवाब अच्छे से हो रहे है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos