Published : Jan 29, 2022, 05:44 PM ISTUpdated : Jan 29, 2022, 06:03 PM IST
जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़ आ गई है। ट्विटर (Twitter) हो या फेसबुक (Facebook) हर जगह लोग अपनी पार्टी को सपोर्ट करने के लिए पोस्टर का सहारा ले रहे हैं। हालांकि डिजिटल मीडिया पर ऐसे प्रचार करना भी जायज है। कहीं सोशल मीडिया पर अखिलेश (Akhilesh) के बारे में पोस्टर बन रहे हैं और कहीं योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के कहीं पर सोशल मीडिया यूजर हाथी को ही साईकिल पर चढ़ा दे रहे हैं। आइये आपको कुछ मीम दिखाते हैं जिनको देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। नोट: इस आर्टिकल में इस्तेमाल किये गए सारे पोस्ट सोशल मीडिया से लिये गए हैं। इस आर्टिकल से किसी पार्टी या किसी व्यक्ति विशेष के बारे में Asianethindi कोई टिप्पड़ी नहीं करता है।
लाल रंग वैसे भी खतरे की घंटी माना जाता है खैर सोशल मीडिया के इस पोस्ट को देखिये क्या बात ! लाल टोपी और खतरे की घंटी सोचिए सोचिए ? किसके बारे उसे यूजर ने ऐसे फनी पोस्ट बनाये हैं।
27
37
अब इसको देख कर आपको भी लग रहा होगा कि इतने गुस्से में क्यों हैं जनाब खैर ! एवेंजर की याद आ गई होगी आपको
47
भाई हम हार गए ! ये किसी यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है इसमें अखिलेश और राहुल गांधी की स्तिथि को दिखाने की कोशिश की गई है।
57
अरे भाई साहब रुकिए जरा ! इनको किससे डर है ये आप इस पोस्ट के जरिये समझ सकते हैं। इस बार वैसे अखिलेश और राहुल तो अलग-अलग चुनावी मैदान में दावा ठोकेंगे।
67
इस फोटो में यूजर ने अखिलेश और योगी आदित्यनाथ को लेकर क्या है आप समझ सकते हैं। खौफ किसे कहते हैं शायद आप समझ गए होंगे
77
इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर किसी यूजर ने डाली है इस पोस्ट को देख कर आप समझ गए होंगे कि इसमें क्या बताने की कोशिश की गई है।