फैक्ट चेक
जांच-पड़ताल करने हमने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया तो CPI(M) पश्चिम बंगाल का एक ट्वीट मिला जिसमें ये तस्वीर मौजूद थी। CPI(M) पश्चिम बंगाल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये ट्वीट 11 दिसंबर 2019 को किया गया था। यहां दी गई जानकरी के मुताबिक, ये जनसभा कोलकाता की रानी रश्मोनी रोड पर आयोजित हुई थी। इस दौरान लोगों ने निजीकरण, श्रमिक विरोधी नीतियां, नागरिकता कानून के विभाजनकारी एजेंडे और बड़े पैमाने पर मजदूरों की छंटनी के खिलाफ रैली निकली थी।