नई दिल्ली. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर सच और झूठ सभी तरह की खबरें और पोस्ट वायरल होते हैं। तस्वीर और वीडियो के साथ कई तरह के दावे किए जाते हैं। ऐसा ही दावा एक तस्वीर के साथ किया जा रहा है। तस्वीर में दिख रहा है कि एक बच्चे के सीने से खून निकल रहा है। वह खड़ा है। आंखे खुली हैं। तस्वीर के साथ लोग अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। कुछ फेसबुक यूजर्स इसे जाट आंदोलन के दौरान की तस्वीर बता रहे हैं। श्रद्धांजलि देते हुए लिख रहे हैं कि भाई को नम आंखों से नमन। लेकिन क्या ये तस्वीर जाट आंदोलन के दौरान की है। जानें क्या है इस वायरल मैसेज का सच...?