नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर फैक्ट से लेकर फेक तक सभी खबरें और पोस्ट वायरल होती हैं। इन दिनों ऐसी ही एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सीरिया के राष्ट्रपति असद के घर के बाहर आत्मघाती हमला हुआ है। इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी है, जिसमें दिख रहा है कि दो व्यक्ति आपस में मारपीट करते हैं। इसी दौरान वहां पर एक जोर का धमाका होता है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई दावों के साथ वायरल किया जा रहा है। हालांकि वीडियो की सच्चाई जानकर हैरान रह जाएंगे। दरअसल इस वीडियो के साथ आपसे एक बड़ा झूठ बोला जा रहा है। जानें क्या है इस वायरल वीडियो का सच...?