किसानों ने 200 से अधिक ट्रेनों को रोक दिया...जानें क्या है इन वायरल तस्वीरों का सच?

Published : Oct 19, 2021, 05:33 PM IST

नई दिल्ली. किसानों के विरोध प्रदर्शन (Kisan Andolan) को लेकर सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। कुछ तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि किसानों ने ट्रैक्टर लेकर मार्च निकाला। रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। ट्रेनों को रोक दिया। तस्वीरों को देखकर कई लोगों ने किसानों के इस कदम की आलोचना की। कई लोगों ने कहा कि सरकार को किसानों की बातें सुनना चाहिए। इन सबके बीच कम ही लोगों को पता होगा कि उन्हें दिखाई जा रहीं तस्वीरें फेक हैं। सोशल मीडिया पर गलत दावों के साथ किसान आंदोलन की तस्वीरें वायरल की जा रही हैं। जानें क्या है तस्वीर के पीछे का सच..?

PREV
16
किसानों ने 200 से अधिक ट्रेनों को रोक दिया...जानें क्या है इन वायरल तस्वीरों का सच?

वायरल पोस्ट में क्या है?
सोशल मीडिया पर तीन तस्वीरों का एक कोलाज वायरल हो रहा है। तस्वीर में किसान (Farmer Protest) दिख रहे हैं। कुछ रेल की पटरियों के बीच बैठे हैं तो कुछ ट्रेंक्टर पर। तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, रेल रोको विरोध प्रदर्शन की तस्वीर। 

26

वायरल पोस्ट का सच?
वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए गूगल रिवर्स इमेज की मदद ली गई। इस टूल के जरिए तीनों तस्वीरों की सच्चाई का पता लग गया। ये तस्वीरें इस साल की शुरुआत और पिछले साल के अंत के दौरान की हैं। जब किसानों का विरोध प्रदर्शन काफी उग्र था। 

36

पहली तस्वीर 13 अक्टूबर 2020 की है। ये अंबाला के देवी दास पुरा गांव की है। रेल रोको आंदोलन के दौरान तस्वीर ली गई थी। इसी से जुड़ा कैप्शन भी दिया गया। 

46

दूसरी तस्वीर में नारंगी रंग की पगड़ी में हाथ में सफेद और हरा झंडा लिए ट्रैक पर बैठे एक व्यक्ति दिख रहा है। तस्वीर 18 अक्टूबर के विरोध से जुड़ी हुई नहीं है। यह तस्वीर इस साल फरवरी में कई समाचार वेबसाइटों पर पब्लिश हुई। तस्वीर अंबाला के शाहपुर में एक रेलवे पुल के पास किसानों द्वारा इसी तरह के रेल रोको विरोध प्रदर्शन के दौरान की है। 
 

56

तीसरी तस्वीर की बात करें तो ये 2021 की शुरुआत में अमृतसर के जंडियाला स्टेशन के पास की है। किसान मजदूर संघर्ष समिति द्वारा बुलाए गए रेल रोक आंदोलन के दौरान की है। 18 अक्टूबर को रेल रोको अभियान का ज्यादा असर नहीं दिखा था। विरोध का सबसे ज्यादा असर पंजाब और हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में दिखा था। 

Recommended Stories