कुछ कीवर्ड की मदद लेते हुए YouTube पर सर्चिंग की गई, जहां मार्शल आर्ट लद्दाख नाम का वीडियो मिला। वीडियो के कैप्शन में लिखा था, फिल्म शूटिंग इन कारगिल लद्दाख बिहाइंड द सीन्स। वीडियो के लगभग 5.48 मिनट पर एक फ्रेम मिला, जो वायरल वीडियो की ही तरह दिखा। वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, फिल्म LAC का एक शूटिंग सीक्वेंस है, जिसमें सभी एक्शन दृश्यों को ig_tonyjaa ने कोरियोग्राफ किया है।