भारतीय सेना ने 150 से ज्यादा चीनी सैनिकों को बंदी बना लिया..जानें क्या है वायरल मैसेज का सच?

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश में डेढ़ सौ से अधिक चीनी सैनिकों को बंदी बना लिया है। तस्वीर में वर्दी में कुछ जवान दिख रहे हैं। स्वर्णिम हिंद का स्वर्णिम स्वप्न के फेसबुक पेज पर इस फोटो को शेयर किया गया है। फोटो को शेयर कर लोग भारतीय सेना की तारीफ में जय हिंद लिख रहे हैं। भारतीय सेना की वीरता का कोई जवाब नहीं है। लेकिन इस बीच झूठे मैसेज वायरल किए जा रहे हैं। जानें क्या है इस वायरल मैसेज का सच...?
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 11, 2021 3:27 PM IST / Updated: Oct 11 2021, 08:59 PM IST
16
भारतीय सेना ने 150 से ज्यादा चीनी सैनिकों को बंदी बना लिया..जानें क्या है वायरल मैसेज का सच?

वायरल मैसेज का क्या है?
वायरल मैसेज में लिखा है, राहुल गांधी कभी इस ट्वीट नहीं करेगा कि भारतीय सेना ने अरुणाचल में डेढ़ सौ से ज्यादा चीनी सैनिकों को बंदी बना लिया। फिर जब चीन के सेना के कमांडर और भारतीय कमांडर के बीच मीटिंग हुई उसके बाद ही उन्हें छोड़ा गया। ये है बदलता भारत। जय हिंद।

26

वायरल तस्वीर पर करीब 500 कमेंट्स आए। इसे 7 हजार से ज्यादा बार शेयर किया गया। 4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले। लेकिन इस तस्वीर के पीछे का सच कुछ और ही है। 

36

वायरल तस्वीर का सच क्या है?
वायरल तस्वीर की पड़ताल करने पर पता चला कि ये एक फिल्म का स्क्रीन शॉट है। फिल्म पिछले साल गलवान घाटी में हुई झड़प को लेकर बनी थी। तस्वीर का सच जानने के लिए गूगल के रिवर्स इमेज का सहारा लिया गया। इस दौरान कई लिंक मिले। कुछ लिंक चीनी वेबसाइटों पर पब्लिश न्यूज के मिले, जिसमें बताया गया था कि ये तस्वीर फिल्म की शूटिंग का हिस्सा है। 

46

कुछ कीवर्ड की मदद लेते हुए YouTube पर सर्चिंग की गई, जहां मार्शल आर्ट लद्दाख नाम का वीडियो मिला। वीडियो के कैप्शन में लिखा था, फिल्म शूटिंग इन कारगिल लद्दाख बिहाइंड द सीन्स। वीडियो के लगभग 5.48 मिनट पर एक फ्रेम मिला, जो वायरल वीडियो की ही तरह दिखा। वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, फिल्म LAC का एक शूटिंग सीक्वेंस है, जिसमें सभी एक्शन दृश्यों को ig_tonyjaa ने कोरियोग्राफ किया है।

56

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ig_tonyjaa के फेसबुक अकाउंट पर उनकी प्रोफाइल मिली। टोनी जा का असली नाम जाकिर हुसैन है। कारगिल के रहने वाले हैं। पेशेवर मार्शल आर्ट ट्रेनर हैं। उन्होंने बताया कि वायरल तस्वीर फिल्म एलएसी के शूटिंग सीक्वेंस की है। इसे 2020 में शूट किया गया था।

66

निष्कर्ष
वायरल तस्वीर की पड़ताल करने पर पता चला कि ये तस्वीर सच्ची घटना की नहीं बल्कि फिल्म की है। फिल्म का नाम एलएसी है, जिसे साल 2020 में शूट किया गया था। तस्वीर और उसके साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत है।     

ये भी पढ़ें..

Rough Sex के दौरान लड़की की मौत, लेकिन जब कोर्ट ने दोषी प्रेमी को सजा सुनाई तो छिड़ा विवाद

पेट से निकली 1 किलो नुकीली कील, नट-चाकू, डॉक्टर ने बताया- शराब छोड़ने की वजह से मरीज की ये हालत हुई

कोरोना को मिटाने के लिए गेमचेंजर साबित होगी ये दवा, मरने से बचाने में है शानदार रिकॉर्ड

रात भर खर्राटे भर सोते रहे माता-पिता, बिस्तर के नीचे दबी रही 18 दिन की बच्ची, तड़प-तड़प कर हुई मौत

40 साल का वर्जिन शख्स ढूंढ रहा गर्लफ्रेंड, लेकिन ऐसी शर्त रख दी है कि 5 साल से लड़की ही नहीं मिली

बढ़ा हुआ वजह कम होना-स्किन की शाइनिंग, शराब छोड़ने पर बॉडी में क्या-क्या बदलाव होते हैं

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos