ये है दुनिया की पहली ट्रेन की तस्वीर, सोशल मीडिया पर हुई वायरल, जान लें क्या है इसका पूरा सच?

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर एक पुरानी ट्रेन की तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ये दुनिया की पहले ट्रेन (first steam engine train) है। तस्वीर के साथ कैप्शन है, जिसमें लिखा है, दुनिया की पहली ट्रेन को 24/11/1809 को चलाया गया था। तस्वीर के अलावा कई जगहों पर इसी ट्रेन का वीडियो भी वायरल हो रहा है। 1 मिनट 42 सेकंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि एक पुरानी ट्रेन चल रही है। वीडियो और फोटो को कई लोगों ने शेयर किया है। लेकिन इस तस्वीर की सच्चाई कुछ और ही है। वायरल ट्रेन की तस्वीर के पीछे का सच क्या है...?

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2021 12:38 PM IST
16
ये है दुनिया की पहली ट्रेन की तस्वीर, सोशल मीडिया पर हुई वायरल, जान लें क्या है इसका पूरा सच?

वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो ब्लैक एंड व्हाइट है। इसमें स्टीम इंजन वाली एक ट्रेन दिख रही है। वीडियो के साथ लिखा है, दुनिया की पहली ट्रेन है, जिसे 24 दिसंबर 1809 को चलाया गया था। 

26

कई फेसबुक यूजर्स ने वीडियो को कैप्शन के साथ पोस्ट किया है, दुनिया की पहली ट्रेन 24-दिसंबर-1809 (लगभग 211 साल पहले) को शुरू हुई थी। वीडियो देखने लायक है।

36

वायरल वीडियो का सच?
वायरल तस्वीर और वीडियो की पड़ताल करने के बाद कुछ और ही पता चला। ये दुनिया की पहले ट्रेन का वीडियो नहीं है, बल्कि फिल्म अवर हॉस्पिटैलिटी का एक सीन है। फिल्म को 1923 में बस्टर कीटन ने डायरेक्ट किया था।

46

वीडियो का सच कैसे पता चला?
वीडियो का सच पता करने के लिए गूगल रिवर्स इमेज की मदद ली गई। वीडियो से स्कीनशॉट लेकर उसे गूगल पर सर्च किया, जिसके बाद कई लिंक मिले। एक यूट्यूब का लिंक मिला, जो फिल्म अवर हॉस्पिटैलिटी का था। फिल्म में दिखाई गई ट्रेन और वायरल तस्वीर की ट्रेन एक ही निकली। 

56

अवर हॉस्पिटैलिटी फिल्म को 1830 के सेट पर तैयार किया गया है। फिल्म को बस्टर कीटन के निर्देशन में बनाया गया है। इंग्लैंड में स्टॉकटन एंड डार्लिंगटन दुनिया की पहली रेलवे कंपनी है, जिसने स्टीम लोकोमोटिव इंजन का इस्तेमाल माल और यात्री सेवाओं के लिए किया। ब्रिटानिका डॉट कॉम के मुताबिक,  जॉर्ज स्टीफेंसन के बनाए गए पहले इंजन को 27 सितंबर 1825 को डार्लिंगटन से स्टॉकटन तक चलाया गया। 

66
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos