नई दिल्ली. देश में कोयले की कमी (Coal Shortage) को लेकर सोशल मीडिया पर कई मैसेज वायरल हो रहे हैं। कुछ में दावा किया जा रहा है कि देश के पास अगले एक हफ्ते तक ही कोयला बचा है। इसके बाद बिजली की भारी दिक्कत होगी। वहीं कुछ मैसेज में नेताओं के बयानों को लेकर खबर है। ऐसी ही एक खबर केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार को लेकर है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नाम पर एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके मुताबिक, दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने बिजली की कमी को दूर करने के लिए लिए कोयला दान करने के लिए कहा है। मैसेज में लिखा है कि आपका एक तसला कोयला पूरी दिल्ली का अंधेरा दूर कर सकता है। जानें क्या है वायरल मैसेज के पीछे का सच...?