नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर कई काम की खबरें मिल जाती हैं, लेकिन कई बार इस प्लेटफॉर्म पर ऐसी तस्वीर या खबर मिलती है जो फेक (Fake News) होती है। इस फेक न्यूज का प्रभाव इतना ज्यादा होता है कि लोग इसे सच मानकर तेजी से वायरल करते हैं। इन दिनों ऐसी ही एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर एक लड़की (girl in Kashmir) की है। कुछ लोग लड़की के साथ मारपीट कर रहे हैं। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि कश्मीर में मुसलमानों के साथ अत्याचार हो रहा है। हेल्प कश्मीर और फ्री कश्मीर जैसे हैजटैग इस्तेमाल किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर तस्वीर को हजार से ज्यादा बार शेयर किया गया है। यूजर्स ने इसपर कई तरह के कमेंट्स किए हैं। लेकिन वायरल तस्वीर का सच कुछ और ही है। जानें क्या है वायरल तस्वीर के पीछे का सच..?