वायरल पोस्ट क्या है?
फेसबुक पेज Bareilly The City of Love पर यह पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है— आवश्यक सूचना कल से बरेली मै प्रात: 9 बजे से पुलिस का मास्क चैकिंग का 30 दिन का अभियान चलेगा सभी भाई मास्क का प्रयोग करके चालान की कार्यवाही से बचें। यह पोस्ट 20 नवंबर की है, लिहाजा इसके जरिए यूजर यह अभियान 21 नवंबर से शुरू होने का दावा कर रहा है।