Fact Check: बरेली में शुरू हुआ है मास्क चेकिंग अभियान, जानें वायरल पोस्ट का सच

फैक्ट चेक डेस्क. Mask Checking campaign in bareilly: मध्य प्रदेश भोपाल में मास्क चेकिंग जोरो पर है। यहां बिन मास्क के लोगों पर हर्जाना लगाए जाने के साथ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसके जरिए दावा किया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश के बरेली में 30 दिनों के लिए पुलिस का मास्क चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। चालान से बचने के लिए मास्क पहन कर निकलें। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : Nov 24, 2020 12:39 PM IST / Updated: Nov 24 2020, 06:15 PM IST

15
Fact Check: बरेली में शुरू हुआ है मास्क चेकिंग अभियान, जानें वायरल पोस्ट का सच

महाराष्ट्र, दिल्ली और भोपाल में कोविड केस लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में कुछ राज्यों में मास्क मेंडेटरी कर दिए गए हैं। लॉकडाउन लगाए जाने की बातें भी चल रही है। इस बीच बरेली में मास्क अभियान की खबर से सोशल मीडिया पर खलबली मची हुई है। 

25

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

फेसबुक पेज Bareilly The City of Love पर यह पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है— आवश्यक सूचना कल से बरेली मै प्रात: 9 बजे से पुलिस का मास्क चैकिंग का 30 दिन का अभियान चलेगा सभी भाई मास्क का प्रयोग करके चालान की कार्यवाही से बचें।  यह पोस्ट 20 नवंबर की है, लिहाजा इसके जरिए यूजर यह अभियान 21 नवंबर से शुरू होने का दावा कर रहा है।
 

35

फैक्ट चेक

 

वायरल पोस्ट में किए जा रहे दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले इंटरनेट पर कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें ऐसा ही मैसेज बिना किसी शहर के नाम से भी कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया हुआ मिला। हालांकि, हमें बरेली में इस तरह के अभियान से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट या उत्तरप्रदेश पुलिस की ओर से जारी कोई आधिकारिक आदेश नहीं मिला।
 

 

45

बरेली एसपी रोहित सिंह सजवान ने वायरल पोस्ट के संदर्भ में सफाई दी। उन्होंने मीडिया को बताया कि वायरल हो रहे मैसेज में कही गई बात सच नहीं है। बरेली में इस तरह का कोई अभियान नहीं चलाया गया है। बेशक नॉर्मल जांच जारी है, लेकिन मास्क संबंधी इस तरह का कोई अभियान नहीं चलाया जा रहा है।

55

निष्कर्ष

 

बरेली में 30 दिनों के लिए पुलिस ने मास्क चेकिंग अभियान शुरू नहीं किया है, वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos