'मुस्लिम महिला ने बेटे संग रचा ली शादी'...ये फोटो देख भड़के लोग लेकिन सच जान गुस्सा हो गया ठंडा

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम महिला की फोटो सामने आई है। ये तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में मुस्लिम महिला एक नाबालिग बच्चे संग नजर आ रही है। दोनों के गले में फूल-माला डली हुई हैं। इस तस्वीर को लेकर लोग दावा कर रहे हैं कि मां ने अपने ही सगे बेटे संग ब्याह रचा लिया था। इस तस्वीर पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। हालांकि तस्वीर से जुड़ी सच्चाई क्या है ये हमें फैक्ट चेकिंग में पता चला। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 10, 2020 11:44 AM IST / Updated: Feb 10 2020, 05:15 PM IST

15
'मुस्लिम महिला ने बेटे संग रचा ली शादी'...ये फोटो देख भड़के लोग लेकिन सच जान गुस्सा हो गया ठंडा
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर मां-बेटे की इस तस्वीर ने कोहराम मचा रखा है। हर दूसरा शख्स फोटो को लेकर गुस्से में है। फोटो के साथ कैप्शन देख लोग हैरान हैं। कैसे कोई मां अपने ही बेटे के साथ शादी कर सकती है।
25
पूजा शर्मा नाम की ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि, "सऊदी की इस मुस्लिम महिला ने पति के इन्तेकाल के बाद अपने ही सगे बेटे से किया निकाह आखिर यही तो है इस्लाम")
35
पोस्ट में तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि, सऊदी अरब में ये चौंकाने वाली घटना घटित हुई है जहां एक मां ने पति की मौत के बाद अपने ही सगे बेटे संग शादी कर ली। सैकड़ों यूजर ने फेसबुक और ट्विटर पर फोटो को सेम कैप्शन के साथ शेयर कर रखा है।
45
अब हम आपको इस फोटो से जुड़ी सच्चाई बता रहे हैं जिसे सुनकर आपको हैरानी होगी। कैसे लोग एक मां-बेटे के पवित्र रिश्ते पर कलंक लगा रहे हैं। दरअसल ये तस्वीर मां-बेटे की ही है लेकिन बच्चे ने मां के संग शादी नहीं रचाई है बल्कि उसने कुरान शरीफ का पाठ पूरा कर लिया है जिसके बाद मां उसके साथ तस्वीर खिंचा रही थी। फेसबुक पर हमें तस्वीर से जुड़ी और पोस्ट मिलीं। वहीं गूगल रिवर्स इमेज सर्च में हमने पाया कि, फेसबुक पर 31 जनवरी, 2020 को पोस्ट किए गए फोटो के साथ लिखा था कि , "आज मेरे बेटे ने कुरान का पाठ पूरा कर लिया बच्चे को बधाई देकर मैसेज शेयर करें।
55
ऐसे में हम कह सकते हैं कि वायरल हो रही ये तस्वीर मां बेटे की शादी की नहीं है, ये झूठे और भ्रामक दावे कर तस्वीर को शेयर किया गया जबकि फोटो में मां अपने बेटे के कुरान पाठ की रस्म पूरी करने के बाद फोटो खिंचवा रही थी। हालांकि फोटो कहां की इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos