अरबी के कबाब
सादी अरबी की सब्जी इतनी स्वादिष्ट नहीं लगती है। ऐसे में आप अरबी के कबाब बना सकते हैं। इसके लिए उबली हुई अरबी को अच्छी तरह से मैश कर लें। इसमें व्रत में खाई जाने वाली सब्जी जैसे धनिया, मिर्ची, टमाटर, गाजर इत्यादि को मिलाकर इसे सीक पर लगाए और अच्छी तरह से रोस्ट करके इसका आनंद लें।