फूड डेस्क: अंडे के कई फंडे हैं। प्रोटीन रिच अंडों में कार्ब की मात्रा ना के बराबर होती है। वजन कम करने वालों के लिए अंडे काफी फायदेमंद होते हैं। लेकिन अंडे बनाना कोई आसान काम नहीं है। ना केवल अंडों को बॉईल करने से लेकर इनका ऑमलेट बनाना आर्ट है बल्कि इन्हें फोड़ना भी एक कला है। मशहूर शेफ गॉर्डोन रामसे ने हाल ही में एक वीडियो के जरिये लोगों को अंडे फोड़ने का सही तरीका बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि आम तौर पर लोग अंडे गलत तरीके से फोड़ते हैं। अंडों को चम्मच से मारकर फोड़ना या किसी बर्तन के किनारे से मारकर फोड़ना बिल्कुल गलत तरीका है। इससे कई बार अंडे के छिलके भी मिक्स हो जाते हैं। तो आइए आपको बताते हैं इन्हें फोड़ने का सबसे परफेक्ट तरीका...