मेथी को साफ करना सबसे मुश्किल काम होता है और टाइम भी बहुत लगता है। मेथी के एक-एक पत्ते अलग करने की वजह आप इसकी गड्डी को एक तरफ से पकड़ के उसकी जड़ों को काट दें। इससे मेथी की जड़े और मिट्टी अलग हो जाएगी, फिर इसे रनिंग वॉटर में धोते हुए साफ कर लें। बता दें कि मेथी में फॉलिक एसिड, मैग्नीशियम, जिंक, कॉपर, कार्बोहाइड्रेट, फास्फोरस, प्रोटीन, कैल्शियम और आयरन होता है। यह मोटापे को कम करने में भी मदद करती है।