फ़ूड डेस्क: कड़क अदरक की चाय भला किसे पसंद नहीं आती। चाय बने और उसमें अदरक मिला दी जाए तो टेस्ट कई गुना बढ़ जाता है। अदरक मिली चाय पीने से कफ की समस्या में भी आराम आता है। चाय बनाते हुए कुछ लोग जहां कद्दूकस कर अदरक मिलाते हैं वहीं कुछ लोग कूटकर इसे चाय में डालते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि दोनों में से कौन सा तरीका सही है? आप सोच रहे होंगे कि दोनों में क्या अंतर है? दरअसल, कूटने और कद्दूकस करने, दोनों ही तरीकों से चाय के टेस्ट में फर्क पड़ता है। ऐसे में आखिर कौन सा तरीका सही है...