फूड डेस्क : भागदौड़ भरी जिंदगी में सबसे ईजी और झटपट बनने वाले नाश्ते में अधिकतर लोग ब्रेड का इस्तेमाल करते है। सुबह के समय ज्यादातर घरों में ब्रेड बटर, सैंडविच या ब्रेड जैम खाया जाता है। लेकिन लोग इसके किनारों को निकाल कर फेंक देते है, क्योंकि ये थोड़ी कड़क होती है और सैंडविच के साथ ये अच्छी नहीं लगती है। इसलिए इसको निकालना बेहतर ऑप्शन होता है पर अब आप जब भी ब्रेड के साइड्स को कट करें, तो इसे कभी भी फेंके नहीं, क्योंकि इससे आप कई तरह की डिश बना सकते हैं और कई सारी ट्रेडिशनल डिशेज में ये स्वाद को दोगुना करने का भी काम करती है। तो चलिए आज हम आपको बताते है, ब्रेड स्लाइस के साइड्स का सबसे बेहतर इस्तेमाल।
ब्रेड के बचे हुए किनारे के फेंकने से पहले एक बार इसे जरूर पढ़ लें, क्योंकि जिसे आप वेस्ट समझकर फेंक देते है, वो आपके खाने का स्वादा बढ़ा सकती है।
210
सबसे पहले तो आप ब्रेड के साइड्स को कट करके अलग रख लें फिर इसे हल्का सा सेंक कर इसे मिक्सर में पीस कर इसके क्रम्ब्स बना लें। इन ब्रेड क्रम्ब का इस्तेमाल आप कई डिशेज में कर सकते हैं।
310
बच्चों से लेकर बड़े तक को पास्ता बहुत पसंद होता है। लेकिन घर में पास्ता बनाते समय बाजार जैसा स्वाद नहीं आ पाता है। ऐसे में आप पास्ता बनाने समय इसमें ब्रेड क्रम्ब्स डालें, इससे बेहतरीन स्वाद आता है।
410
ब्रेड क्रम्ब्स का इस्तेमाल किसी भी डिश में करारापन लाने के लिए किया जा सकता है। जब भी आप घर में फिश फ्राई करें या कटलेट बनाए तो इसे ब्रेड क्रम्ब्स में लपेटकर तलें। इससे स्वाद दोगुना हो जाता है और एक क्रिस्पी टच भी आता है।
510
सूप में ब्रेड के छोटे-छोटे तुकड़ो का इस्तेमाल किया जाता है। अब बाजार से इसे लाने की वजह आप ब्रेड के किनारों को छोटे ब्लाक में कट करके इसे टोस्ट करके सूप में डालें।
610
मीट बॉल्स या वेज बॉल्स बनाने में ब्रेड क्रम्ब्स का यूज स्वाद को चार गुना बढ़ा देता है। साथ ही रोस्टेड चिकन पर ब्रेड क्रम्ब्स को रब करने से इसका स्वाद और बढ़ जाता है।
710
पिज्जा टॉपिंग में ब्रेड क्रम्ब्स का इस्तेमाल एक बेहतरीन स्वाद देता है। पिज्जा को बेक करते समय चीज के साथ थोड़ा सा ब्रेड क्रम्ब जरूर डालें।
810
चाइनीड खाने जैसे फ्राइड राइस या मंचूरियन बॉल बनाते समय भी ब्रेड क्रम्ब्स डालने से इसका स्वाद और बढ़ जाता है।
910
आलू टिक्की को फ्राई करने से पहले ब्रेड क्रम्ब्स में लपेटकर फ्राई करने से ये बहुत ही क्रिस्पी और टेस्टी लगती है।
1010
सब्जियों में भी आप ब्रेड क्रम्ब्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। एग भुर्जी पर ब्रेड क्रम्ब्स डालने से ये टेस्टी बनती है। साथ ही पनीर की सब्जी में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। गेवी वाली सब्जियों में इसे डालने सा यह गाढ़ी हो जाती है।