फूड डेस्क. चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri 2022) की शुरुआत हो गई है। नवरात्रि (Navratri 2022) के दौरान नौ दिनों तक चारों तरफ भक्ति का माहौल रहता है। कई भक्त मां की उपासना के लिए 9 दिनों का व्रत रखते हैं। जो लोग नौ दिन तक व्रत करते हैं उनके लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है अपनी डाइड का ध्यान रखना। गर्मी के कारण नौ दिनों का व्रत करने में लोगों को दिक्कत भी होती है जिस कारण से लोगों की तबियत बिगड़ने लगती है। व्रत के दौरान आप अपनी डाइट में 5 तरह के आटों (flour) को शामिल कर सकते हैं। अच्छी बात ये है कि इन आटों का प्रयोग केवल व्रत के लिए ही होता है और हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होते हैं। आइए जानते हैं कौन से हैं वो 5 आटे जिनका प्रयोग आप व्रत के लिए कर सकते हैं।