फूड डेस्क : चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri 2022) का शुभारंभ बस कुछ ही दिनों में होने वाला है। इस बार नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू होकर 11 अप्रैल तक चलेगी। इस दौरान भक्त मां को प्रसन्न करने के लिए उन्हें तरह-तरह के फलों का भोग लगाते हैं और व्रत के दौरान खुद भी इन फलों का सेवन करते हैं। लेकिन गर्मी के दिनों में फल-सब्जी बहुत जल्दी खराब हो जाती है। ऐसे में 9 दिनों तक इन्हें ताजा रखने के लिए आप क्या करें? आइए हम आपको बताते हैं कि किस तरह से आप दूध-दही (milk-curd) से लेकर फलों (Fruits) तक को लंबे समय तक ताजा रख सकते हैं...