फ़ूड डेस्क: नर्म-नर्म और गर्म-गर्म रोटियां भला किसे पसंद नहीं होती। इन रोटियों को कोई भी एक के बाद एक कई गटक जाए। भारत में जिसे गोल रोटियां बनाने आ जाए, उसे कुकिंग में महारत पाने के बराबर समझा जाता है। लेकिन गोल रोटी फूल जाए, ये जरुरी नहीं है। फूली हुई गोल रोटी बनाना कला है, जिसे हर कोई नहीं सीख पाता। आज हम आपको रोटियां बनाने का वो तरीका बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाने के बाद आपकी हर रोटी तवे से फूलकर ही नीचे उतरेगी। इस तरह से रोटियां बनाएंगे तो एक भी रोटी खराब नहीं होगी। परफेक्ट रोटियां बनाने के लिए आपको चाहिए...
2 कटोरी आटा
1 कटोरी पानी
बेलते समय यूज होने वाला सूखा आटा