धनतेरस पर खरीदे ये शानदार किचन अप्लाइंसेस, Amazon पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

फूड डेस्क : दिवाली की शुरुआत धनतेरस से होती है। इस बार दीपावली (Diwali 2021) 5 नवंबर को धूमधाम से पूरे देश में मनाई जाएगी। इससे पहले 2 नवंबर को धनतेरस का त्योहार होगा। इस दिन खरीदारी करने का विशेष महत्व होता है। धनतेरस के दिन सोना-चांदी, तांबा पीतल या कोई भी घर की वस्तु खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसे में अगर आप अपने किचन को इस दिवाली अपग्रेड करना चाहते हैं और कुछ किचन अप्लायंसेज (Kitchen appliances) खरीदना चाहते हैं, तो आज ही अमेजॉन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (amazon great indian festival sale) से माइक्रोवेव से लेकर रेफ्रिजरेटर या फिर चिमनी तक इस धनतेरस खरीद सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं अमेजॉन की धांसू सेल के बारे में और उस पर कितना डिस्काउंट किचन अप्लायंसेज पर मिल रहा है...

Asianet News Hindi | Published : Oct 30, 2021 8:40 AM IST
18
धनतेरस पर खरीदे ये शानदार किचन अप्लाइंसेस, Amazon पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

अमेजॉन की सेल में किचन अप्लायंसेज पर 70% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानी कि 100 रुपये में मिलने वाली चीज आपको महज 30 रुपये में मिल जाएगी। इसमें मिक्सर ग्राइंडर, रेफ्रिजरेटर, चिमनी, टोस्टर, वॉटर प्यूरीफायर समेत हजारों वैराइटीज है।

28

मॉड्यूलर किचन में चिमनी का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है। अमेजॉन पर Inalsa 60 cm, 1050 m3/hr चिमनी ग्राहकों को सिर्फ 4675 रुपये में मिल रही है जिसकी असली कीमत 15900 रुपये है।

38

इसके अलावा पीजन की इलेक्ट्रिक कैटल आपको सिर्फ 499 रुपये में मिल रही है जिसकी ओरिजनल प्राइस 1195 रुपये है। ये स्टेनलेस स्टील का बना 1.5 लीटर का कैटल है।
 

48

अमेजॉन की इस सेल में आपको उषा का 500 वॉट का मिक्सर ग्राइंडर 1999 रुपये में मिल रहा है जिसकी ओरिजनल प्राइस 3390 रुपये है। यानि कि इस मिक्स ग्राइंडर पर आपको 41 प्रितशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

58

अगर आप धनतेरस पर अपने घर के लिए वॉटर प्यूरीफायर खरीदना चाहते हैं तो एक्वागार्ड का एक्वा सेफ और एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह Ro+ UV+ +MTDS वॉटर प्यूरीफायर है जिसकी एक्चुअल कीमत 16000 रुपये है लेकिन अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में यह आपको महज 7999 रुपये में मिल रहा है।

68

अगर आप अपने किचन के लिए नया गैस स्टोव खरीदना चाह रहे हैं तो लाइफ लॉग का ग्लास टॉप गैस स्टोव आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। अमेजॉन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 7495 रुपये का यह गैस स्टोव आपको सिर्फ 2799 रुपये में मिल रहा है।

78

Amazon Basics 468 L रेफ्रिजरेटर पर 45% तक का भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इसे आप 38,249 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं। इस Refrigerator में मल्टी एयर फ्लो सिस्टम दिया गया है जो फ्रिज के सभी डिब्बों में एयर फ्लो को बराबर बनाए रखता है।
 

88

इतना ही नहीं अमेजॉन के प्राइम मेंबर्स इन सभी चीजों की धनतेरस से पहले अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं। साथ ही आईसीआईसीआई कार्ड होल्डर्स और अन्य डेबिट और क्रेडिट कार्ड के होल्डर्स के लिए इसपर 10 प्रतिशत तक का एकस्ट्रा डिस्काउंट और ईएमआई सुविधा भी दी जा रही है।

ये भी पढ़े- क्या देखा है ऐसा अजूबा: वाराणसी में एक ही पौधे में उग रहे हैं बैंगन और टमाटर- देखें

अब बाजार की 1000-1200 रु. वाली काजू कतली भूल जाएं और घर में इस तरह से 250 ग्राम काजू से बनाएं ये टेस्टी बर्फी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos