फूड डेस्क : साउथ इंडियन डिशेज (South Indian dish) अब सिर्फ साउथ तक ही सीमित नहीं रही बल्कि पूरे भारत और दुनिया में ऐसे बड़े चाव से खाया जाता है। लेकिन साउथ इंडियन खाना बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। इसमें दाल चावल को घंटों तक गलाया जाता है, पीसा जाता है और फिर फर्मेंटेशन की प्रोसेस होती है। इसके बाद से बनाया जाता है। ऐसे में लोग इसे बनाने से परहेज करते हैं। लेकिन आज हम आपको बताते हैं साउथ इंडियन डिश मेदु वड़ा बनाने का सबसे सरल तरीका कि कैसे आप घर में पड़ी ब्रेड स्लाइस से झटपट मेदु वड़ा (bread medu vada recipe) बना सकते हैं इसके लिए आपको चाहिए-
6 स्लाइस ब्रेड
कप रवा
½ कप चावल का आटा
¾ कप दही
1 प्याज
1 छोटा चम्मच अदरक का पेस्ट
1 मिर्च (बारीक कटी हुई)
कुछ करी पत्ते
2 टेबल स्पून हरा धनिया
1 छोटा चम्मच जीरा
½ छोटा चम्मच नमक
तेल (तलने के लिए)