फूड डेस्क: इन दिनों भारत में बंगाल की काफी चर्चा चल रही है। इलेक्शन की वजह से देशभर में इस राज्य के चर्चे हैं। होने वाली उठापटक की सुगबुगाहट के बीच ये राज्य खबरों में है। राजनीति के अलावा ये राज्य अपने खान-पान की वजह से भी चर्चा में रहता है। यहां लोगों को मिठाई खाना काफी पसंद है। इस राज्य में कई तरह की मिठाइयां मिलती है। इसमें रसगुल्ला तो सबको काफी पसंद आता है। लेकिन इसके अलावा एक और मिठाई है, जिसे सब काफी पसंद करते हैं। ये है मिष्टी पुलाव। आज हम आपको इस पुलाव को बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। मिष्टी पुलाव बनाने के लिए आपको चाहिए...
2 कप बासमती चावल
2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
3 बड़ा चम्मच चीनी
4 लौंग
4 इलायची
1 तेजपत्ता
2 बड़ा चम्मच काजू
2 बड़ा चम्मच किशमिश
1 बड़ा चम्मच घी
4 कप पानी
स्वादानुसार नमक